पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर साझा फ्रंट जिला फिरोजपुर मुलाजिमों और पेंशनरों ने कैप्टन सरकार का फूंका पुतला

पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर साझा फ्रंट जिला फिरोजपुर मुलाजिमों और पेंशनरों ने कैप्टन सरकार का फूंका पुतला

08 जून फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

पंजाब और यूटी मुलाजिम और पेंशनर फ्रंट के बुलावे पर आज डिप्टी कमिशनर फिरोजपुर के ऑफिस के सामने मुलाजिमों और पेंशनरों की मांगों के हक में पंजाब की कैप्टन सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें जोगिंदर कुमार सुबा महामंत्री डीसी दफ्तर कर्मचारियों यूनियन पंजाब, मनोहर लाल जिला प्रधान, पी एस एम एस यू ,कृष्ण लाल गाभा प्रधान पेंशनर एसोसिएशन, अजमेर सिंह जिला कन्वीनर, अजीत सिंह सोढ़ी जिला महामंत्री गवर्नमेंट पेंशनर एसोसिएशन, जगसीर सिंह भागढ़ जिला प्रधान सीपीएफ कर्मचारी यूनियन, सोनू कश्यप जिला महामंत्री सीपीएफ कर्मचारी यूनियन, प्रदीप विनायक जिला कोषाध्यक्ष पी एस एम एस यू ,ओम प्रकाश राणा प्रधान डीसी ऑफिस कर्मचारी यूनियन, प्रवीण कुमार महामंत्री क्लास फोर, नछत्तर सिंह, सुरेंद्र कुमार जोशन, संत राम, राज पाल सिंह बैंस, सुरेंद्र कुमार शर्मा प्रधान, वरुण कुमार शिक्षा विभाग इत्यादि मुलायम और पेंशनर आहूदेदारो ने भाग लिया इस मौके रोष प्रदर्शन में मुलाजिमों के ईकठ को संबोधन करते हुए नेतागणो ने पंजाब सरकार से मांग की कि छटा पे कमिशन 01 जुलाई से लागू किया जाए और पे कमिशन दिनांक 01.01.2016 से सभी मुलाजिमों और पेंशनरों को दिया जाए पेंशनर और मुलाजिमों के नेता गणों ने पंजाब सरकार की लगातार अपनाए जा रहे मुलाजिम पेंशनर विरोधी वतीरे की सख्त शब्दों से विरोधता करते हुए चेतावनी दी कि अगर सरकार ने 6वे पे कमिशन की रिपोर्ट 01 जुलाई से लागू नहीं की तो मुलाजिमों की ओर से संघर्ष को और तेज कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी उक्त फ्रंट मुलाजिमों ने पंजाब सरकार से मांग की कि 01.01.2004 से बाअद भर्ती किए गए सरकारी मुलाजिमों को पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए और उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए इस मौके सभी मुलाजिम और पेंशनर के सदस्यों ने अगले दिन के संघर्ष संबंधी भी विचार विमर्श किया और सभी मुलाजिमों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का फैसला किया गया इस मौके पर सभी विभागों के मुलाजिम और पेंशनरों डीसी ऑफिस के कर्मचारियों ने अपनी सभी मांगों के हक में पुरजोर हिमायत करने का ऐलान किया इस मौके पर जसपाल सिंह प्रधान पंजाब पुलिस पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन, बलवंत सिंह संधू प्रधान, ओमप्रकाश महामंत्री, मलकीत चंद पासी पंजाब पेंशन यूनियन ,हर भगवान प्रधान पंचायती राज, तरसेम लाल बेदी कर्मचारी दल, ओंकार सिंह एटक रोडवेज, नरेंद्र शर्मा प्रधान, स्वतंत्र सिंह हेल्थ विभाग, मोहिंदर सिंह धालीवाल प्रधान जंगलात, बीके वोहरा, नरेश कुमार शर्मा इत्यादि मौजूद थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਵਾਤਾਵਰਣ ਨਾਲ ਕੀਤੀਆਂ ਛੇੜਖਾਨੀਆਂ ਦੇ ਨਤੀਜੇ ਕਾਰਨ ਅੱਜ ਇਨਸਾਨ ਕਈ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੀਆਂ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਨਾਲ ਜੂਝ ਰਿਹਾ - ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅਤੇ ਸੈਸ਼ਨ ਜੱਜ

Wed Jun 9 , 2021
ਵਾਤਾਵਰਣ ਹਫਤਾ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਕਾਨੂੰਨੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਅਥਾਰਿਟੀ ਵਿਖੇ ਲਗਾਏ ਗਏ ਬੂਟੇ ਵੱਧ ਤੋਂ ਵੱਧ ਰੁੱਖ ਲਗਾ ਕੇ ਇਸ ਧਰਤੀ ਨੂੰ ਹਰਿਆ ਭਰਿਆ ਬਣਾ ਕੇ ਧਰਤੀ ਤੇ ਅਲੋਪ ਹੋ ਰਹੇ ਪੰਛੀਆਂ ਅਤੇ ਜਾਨਵਰਾਂ ਦੀਆਂ ਪ੍ਰਜਾਤੀਆਂ ਨੂੰ ਬਚਾਇਆ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ-ਐਸਐਸਪੀ ਭਾਗੀਰਥ ਮੀਨਾ ਹਰ ਇਨਸਾਨ ਘੱਟੋ ਘੱਟ ਇੱਕ ਰੁੱਖ ਜ਼ਰੂਰ ਲਗਾਏ ਤਾਂ […]

You May Like

advertisement