राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप में पूर्णिया बना बिहार चैंपियन पूर्वी चंपारण दूसरे स्थान पर

राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप में पूर्णिया बना बिहार चैंपियन पूर्वी चंपारण दूसरे स्थान पर
पूर्णिया
पूर्णिया में हो रहे रोड राज्य साइकिलिंग चैंपियनशिप का आज दूसरा दिन था। कल और आज मिलकर जीत के नंबर सबसे ज्यादा पूर्णिया को मिले ।पूर्णिया ने सबसे ज्यादा मैडल हासिल कर बिहार के चैंपियनशिप का अवार्ड अपने नाम कर लिया। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्वी चंपारण रहा। आज दोपहर 12:00 बजे साइकिलिंग रेस की समाप्ति हुई उसके बाद सभी जीते हुए खिलाड़ियों को मेडल तथा शील्ड प्रदान किया गया।
इस खास मौके पर बिहार राज्य की मंत्री लेसी सिंह मौजूद थी। उनके द्वारा तथा राज्य और सेंट्रल से आए हुए अधिकारियों द्वारा शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। यह कार्यक्रम पूर्णिया रानीपतरा रोड में अप्सरा विवाह भवन में आयोजित किया गया। सभी जिले के जीते हुए प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान के हिसाब से गोल्ड, सिल्वर तथा ब्रांच मेडल प्रदान किया गया।
इस खास मौके पर राज्य के साइकिलिंग के सभी अधिकारियों तथा पूर्णिया जिला साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों को भी सम्मानित किया गया।
इस खास मौके पर कई पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम की सफलता के लिए साइकलिंग एसोसिएशन के अधिकारियों ने पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सभी सदस्यों जिला प्रशासन स्थानीय मुफस्सिल थाना पत्रकारों तथा स्थानीय ग्रामीणों को धन्यवाद दिया है और कहा है कि उनके सहयोग के बिना यह कार्यक्रम होना संभव नहीं था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब के माध्यम से दिया जाएगा

Mon Oct 2 , 2023
प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आर्थिक कमी नहीं होने देंगे:- पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ” सर ” ने कहा। पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब का गठन जल्द किया जाएगा। पनोरमा स्पोर्ट्स क्लब की और से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को दिया जाएगा सहयोग:- पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा “सर” […]

You May Like

advertisement