पूर्णिया बिहार: पूर्णिया में एयरपोर्ट को पोर्टा केबिन के तहत शुरू करने की मांग को लेकर दवाप्रतिनिधियो ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

पूर्णिया में एयरपोर्ट को पोर्टा केबिन के तहत शुरू करने की मांग को लेकर दवाप्रतिनिधियो ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

पूर्णिया ।बिहार प्रदेश सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एशोसियेशन (बीपीएसआरए) के पूर्णिया यूनिट के तत्वाधान में पूर्णिया में एयरपोर्ट को पोर्टा केबिन कंसेप्ट आधारित सिविल एन्क्लेव के बल पर छः महीनों के अंदर शुरुआत करवाने की मांग को लेकर स्थानीय लाइन बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से मोटरसाइकिल रैली निकालेगी। रैली का यूनिट के अध्यक्ष कुणाल गजंन ने की ।
मोटरसाइकिल रैली लाइन बाजार स्थित एसबीआई एटीएम से निकल कर फोर्ड कम्पनी चौक जेल चौक होते हुए आर एन साह चौक पहुँचा जहाँ एयरपोर्ट फॉर पूर्णिया मुहिम के संचालक विजय कुमार श्रीवास्तव, महासचिव अरविन्द कुमार झा ,सिविल सोसाइटीज के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, दिलीप कुमार चौधरी ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता गौतम वर्मा , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष जवाहर यादव ने रैली का स्वागत किया ।उसके बाद लखन चौक खीरू चौक होते हुए पुनः लाइन बाजार पहूँच कर समाप्त हो गई।

बीपीएसआरए के पूर्णिया यूनिट के सचिव प्रिन्स सिन्हा ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट विगत आठ सालों से उपेक्षाओं एवं साजिशों का परिणाम है, जो किसी भी दृष्टिकोण से न्यायोचित नहीं है।

सचिव प्रिन्स ने कहा कि आगामी छः महीनों के अंदर पोर्टा केबिन कंसेप्ट आधारित सिविल एन्क्लेव के बल पर एयरपोर्ट की शुरुआत की मांग की।

बीपीएसआरए के पूर्व अध्यक्ष सरोज कुमार ने कहा कि स्थायी सिविल एन्क्लेव या पोर्टा केबिन कंसेप्ट आधारित सिविल एन्क्लेव दोनों के लिए लैंड, म्यूटेशन, 4 लेन कनेकविटी, बिजली, पानी इत्यादि की उपलब्धता एएआई को चाहिए ही चाहिए। लैंड अर्थात 52.18 एकड़ + 15 एकड़ एएआई को चाहिए। बिहार सरकार की ओर से प्रगति एवं तैयारियां कहीं नहीं दिखती है।पूर्णिया एयरपोर्ट की योजना का अता-पता दरभंगा एयरपोर्ट की तुलना में नगण्य है,

बीपीएसआरए के पूर्णिया यूनिट के अध्यक्ष कुणाल गजंन ने कहा कि लगभग 13 वर्षों पूर्व पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए श्रेष्ठ प्रयासों की शुरुआत इंडियन एयर फोर्स से रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन श्री विश्वजीत कुमार जी के सौजन्य से हुई थी।

परंतु एयरपोर्ट 4 पूर्णिया मुहिम की शुरुआत लायन्स सेवा सदन में 09.02.2023 को आयोजित पूर्णिया शहर के दो सौ से अधिक प्रमुख लोगों की बैठक से हुई थी।

पश्चिम बंगाल सहित पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों के विभिन्न इलाकों में धरना-प्रदर्शन, मीटिंग, रोड मार्च, कैंडल मार्च, भूख हड़ताल, नुक्कड नाटक, कारों में स्टीकर लगाओ अभियान, संपर्क अभियान, जागृति अभियान, पत्र लेखन अभियान, ट्विट अभियान इत्यादि गतिविधियां 09.02.2023 से आज तक लगातार जारी है।

मोटरसाइकिल रैली में सरोज कुमार मिश्रा ,रूपेश कुमार, राज कुमार गुप्ता ,आजाद शेखर सिंह प्रमार, दीपक कुमार, राहुल कुमार, रितेश कुमार, आदि उपस्थित थे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार पूर्णिया :टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों को काफी संख्या में देख काफी अच्छा लगा रहा है :- पूर्व सचिव लाइंस क्लब पूर्णिया व खेल प्रेमी श्री प्रमोद पंसारी ने कही

Sun Oct 8 , 2023
टेबल टेनिस प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ियों को काफी संख्या में देख काफी अच्छा लगा रहा है :- पूर्व सचिव लाइंस क्लब पूर्णिया व खेल प्रेमी श्री प्रमोद पंसारी ने कही। बास्केटबॉल बालक चैंपियन बना विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा एवं उपविजेता सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल। पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स […]

You May Like

advertisement