बिहार:खेल दिवस पर पूर्णिया साईकिलिंग एशोशिएसन करवाएगा साईकिलिंग प्रतियोगिता

खेल दिवस पर पूर्णिया साईकिलिंग एशोशिएसन करवाएगा साईकिलिंग प्रतियोगिता

पूर्णिया संवाददाता

खेल दिवस(29 अगस्त) पर बालक/बालिका वर्ग की प्रतियोगिता स्थानीय रंगभूमि मैदान मे होने जा रही है।ज्ञात हो पूर्व मे पूर्णिया साईकिलिंग एशोशिएसन ने रोड प्रतियोगिता बहुत बार आयोजित की है,प्रथम बार पूर्णिया के किसी मैदान मे साईकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।पूर्णिया साईकिलिंग एशोशिएसन के सचिव विजय शंकर ने बतलाया कि मैदान वाले प्रतियोगिता मे साइकिलिस्ट कभी ऊबड-खाबड रोड,कभी गड्डे,कभी हल्की पानी वाले रास्ते को पारकर जीत का परचम लहराते है।जो खेल प्रेमीयो को देखने मे अत्यंत मनमोहक लगता है।ईस प्रतियोगिता को करवाने के लिए पटना से स्कोरर को बुलवाया जा रहा है।बालक/बालिका दोनो वर्ग मे प्रथम,द्वितीय,तृतीय आने वाले विजेताओ को विशेष डिजाइन किया हुआ ट्राफी प्रदान की जाएगी।साईकिलिंग खेल को बढावा देने हेतु पंजीकरण पूर्णरूपेण निःशुल्क रखी गई है।पंजीकरण प्रारंभ है।ईन नंबरो पर पंजीकरण करवा सकते है।(1)ज्योति कुमारी-9608967424
(2)रितीक राज-8252862708
प्रतियोगिता की तैयारी मे एशोशिएसन के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज पटोडिया,वरिष्ट सदस्य नवीन सिंह,तौफीक आलम,राणा प्रताप सिंह एवम एशोशिएसन के युवा सदस्य राकेश,विक्की,मंयक,शंकर लगे हुए है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:निलंबन के विरोध में समन्वयक काला बिल्ला लगाकर कर रहे कार्य

Thu Aug 26 , 2021
निलंबन के विरोध में समन्वयक काला बिल्ला लगाकर कर रहे कार्य, अररिया संवाददाता कृषि समन्वयक निलंबन को वापस लेने को लेकर बिहार कृषि समन्वयक कार्य समिति पटना की अध्यक्षता में बिहार की सभी कृषि समन्वयक के जिलाध्यक्ष ने वर्चुअल मीटिंग कर एकजुट हुए .वर्चुअल मीटिंग में अररिया कृषि समन्वयक संघ […]

You May Like

advertisement