बिहार:साइकिलिंग दिवस पर पूर्णिया के साइकिलिस्टों ने 50 किलोमीटर साईकिल चलाई

साइकिलिंग दिवस पर पूर्णिया के साइकिलिस्टों ने 50 किलोमीटर साईकिल चलाई

शिवरात्रि के मौके पर महादेव खातेस्वर मंदिर का परिभ्रमण किया
पूर्णिया

पूर्णिया डिस्ट्रिक्ट साइकलिंग एसोसिएशन के द्वारा बिहार साइकिलिंग दिवस को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अनोखे अंदाज में मनाया गया ।आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर में साइकिलिंग को लेकर जागरूकता फैलाना था ।खास इसलिए और बना की आज महाशिवरात्रि का पवित्र पावन अनोखा संगम भी था,ल । एसोसिएशन ने इस मौके पर शहर की 125 वर्ष पुरानी धरोहर को साइकिलिंग के माध्यम से एक विशेष दूरी तय कर किया। रैली की शुरुआत प्रातः 5:45 बजे स्थानीय जेल चौक स्थित पीडीसीए के कार्यालय से की गई और जनता चौक होते हुए 40 किलोमीटर की दूरी तय कर महादेव की खातेस्वर नाथ मंदिर,खाता हाट,श्रीनगर रोड,पूर्णिया में दर्शन करके पुनः उसी मार्ग से होते हुए जिला परिषद अतिथि गृह, लाईन बाजार के समीप रेणु स्मृति उद्यान में विशेष केक काटकर बिहार साइकिलिंग दिवस मनाया गया।उपर्युक्त मौके पर एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने एक परिचर्चा की जिसमे सभी ने अपने अपने अनुभवों को साझा किया ।सभी ने साइकिलिंग के कई फायदे बताए तथा प्रतिदिन साइकिलिंग करने का पुनःसंकल्प लिया।इस मौके पर फ्रांस से आए नौजवान, महिलाएं वह बच्चियों का सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहना विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मंच का संचालन कार्यकारी सचिव राणा प्रताप सिंह कर रहे थे ।आज इस खास मुख्य दिवस पर एसोसिएशन के सचिव विजय शंकर सिंह, मुख्य संरक्षक नंदकिशोर सिंह ,वरिष्ठ सदस्य श्मनोहर कुमार,आदित्य केजरीवाल, आलोक लोहिया व श्री राम भगवान सिंह, उपाध्यक्ष – नवीन सिंह,डॉक्टर अंगद चौधरी , तौफीक आलम ,संयुक्त सचिव- पंकज श्रीवास्तव व आतिश सनातनी,सह कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, राजीव रंजन उर्फ विक्की,शंकर कुमार ,मीडिया प्रभारी- मयंक कुमार व अनुपम कुमार, आम्रपाली यूनिट की महिला अध्यक्ष सुश्री मीना सिंह ,कार्यपालक प्रभार समिति से निकुंज बिहारी,प्रियांशु दत्त,सुश्री ज्योति,रितिक,अंकित,आदि समर्पित सदस्यों ने अपने जोश से साईकिलिंग के प्रति अपने समर्पण को प्रदर्शित किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाशिवरात्रि पर महाभारतकालीन श्री स्थानेश्वर महादेव मन्दिर में हुई बम बम भोले की गूंज

Wed Mar 2 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877छाया – विभु गुप्ता। संत महापुरुषों के सान्निध्य में हुआ अभिषेक एवं पूजन।महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किया अभिषेक। कुरुक्षेत्र, 1 मार्च : धर्मनगरी एवं तीर्थों की संगमस्थली कुरुक्षेत्र में महाशिवरात्रि का पर्व महाभारतकालीन श्री स्थानेश्वर महादेव मंदिर में बड़ी […]

You May Like

Breaking News

advertisement