बिहार:जिले का पहला प्रखंड बना पूर्णिया पूर्व, जहां हुआ शत-प्रतिशत से अधिक पहले डोज का कोविड-19 टीकाकरण

जिले का पहला प्रखंड बना पूर्णिया पूर्व, जहां हुआ शत-प्रतिशत से अधिक पहले डोज का कोविड-19 टीकाकरण

  • 99 हजार के लक्ष्य को पार करते हुए 01 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया टीका
  • प्रखंड में दूसरा डोज का वितरण भी तेजी से जारी
  • एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी सेविका के सहयोग से सफल हुआ लक्ष्य

पूर्णिया संवाददाता

लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा 16 जनवरी से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 टीका का दो डोज नियत समय अंतराल पर लगाया जा रहा है। जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों को उपलब्ध जनसंख्या के अनुसार 18 वर्ष से अधिक लोगों को कोविड-19 टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त लक्ष्य के अनुसार पूर्णिया पूर्व (ग्रामीण) प्रखंड जिला का पहला ऐसा प्रखंड बना जहां निर्धारित लक्ष्य से अधिक लोगों द्वारा कोविड-19 टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है। प्रखंड में दूसरे डोज का टीकाकरण भी तेजी से चलाया जा रहा है और जल्द ही प्रखंड दूसरा डोज के लक्ष्य को भी हासिल करने में सफल हो जाएगा।

01 लाख से अधिक लोगों को लगाया गया टीका :
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शरद कुमार ने बताया कि पूर्णिया पूर्व प्रखंड को 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की जनसंख्या के अनुसार 99 हजार 348 लोगों को कोविड-19 टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उस लक्ष्य को पार करते हुए अबतक प्रखंड में 01 लाख 772 लोगों को कोविड-19 टीका का पहला डोज लगाया जा चुका है जो निर्धारित लक्ष्य को पार करते हुए 101.4 प्रतिशत हो जाता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य 2011 की जनगणना के अनुसार लक्षित किया गया था। इस बीच लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है इसलिए टीकाकरण 100 प्रतिशत से अधिक हुआ है। इसमें और भी वृद्धि होने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि पहला डोज लगा चुके सभी लोगों को दूसरा डोज टीका लगाने का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। अबतक प्रखंड में 35 हजार 097 लोगों को कोविड-19 टीका की दूसरी डोज भी दी जा चुकी है। जल्द ही प्रखंड दूसरा डोज के लक्ष्य को भी हासिल कर लेगा।

एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी सेविका के सहयोग से सफल हुआ लक्ष्य :
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के बीएचएम विभव कुमार ने बताया कि प्रखंड में शत प्रतिशत पहला डोज कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य हासिल करने में प्रखंड में कार्यरत सभी एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रखंड में लोगों को कोविड-19 टीका लगाने के लिए सबसे पहले हमने प्रखंड विकास पदाधिकारी के सहयोग से लक्ष्य निर्धारित किया। इसके बाद हमने सभी लोगों तक टीका पहुँचाने के लिए सभी स्वास्थ्य केंद्रों, उपकेंद्रों, स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों पर कैम्प का आयोजन किया। कैम्प आयोजन से पूर्व आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा उस क्षेत्र के घर-घर में जाकर लोगों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया गया। जो लोग अफवाहों का डर से टीका लगाने नहीं आ रहे थे वहां स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम द्वारा उन्हें जागरूक किया गया जिसके बाद सभी लोगों द्वारा टीका लगाया गया।

विशेष नीति का पालन कर सभी को उपलब्ध कराया टीका :
बीएचएम विभव कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण बहुत से लोग अपने दैनिक कार्यों में निकल जाते थे और टीका लगाने से वंचित रह जाते थे। इसके लिए हमने विशेष नीति का पालन किया। सभी लोग अपने दैनिक कार्यों के लिए 08 बजे तक अपने घर से निकलते हैं। हमने उस क्षेत्र में टीकाकरण विशेष कैम्प की जानकारी एक दिन पूर्व देते हुए प्रातः 06 बजे से ही टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया। उपलब्ध टीका के आधार पर हमने शाम 05 बजे के बाद भी लोगों की प्रतीक्षा कर उन्हें टीका लगाया। इसके अलावा ऐसे लोग जो स्वयं टीका स्थल पर नहीं आ सकते थे उन्हें एएनएम द्वारा उनके घर पर जाकर टीका लगाया गया। इस विशेष नीति के तहत हमने शत प्रतिशत पहला डोज कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है। अब हम तेजी से सभी लोगों को दूसरा डोज टीका उपलब्ध करा रहे हैं। जल्द ही इस लक्ष्य को भी हासिल करने के लिए प्रखंड स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है।

पूरे जिले में हुआ 19 लाख से अधिक टीकाकरण :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विनय मोहन ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए पूरे जिले में 20 लाख 29 हजार 70 लोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें 04 अक्टूबर तक 19 लाख 27 हजार 706 लोगों द्वारा टीका लगाया जा चुका है। इसमें 13 लाख 94 हजार 23 लोगों द्वारा पहला डोज जबकि 05 लाख 33 हजार 683 लोगों द्वारा दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है। जिले में जगह दूसरा डोज टीकाकरण को प्राथमिकता के आधार पर लोगों को लगाया जा रहा है। जल्द ही जिला भी अपना शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य पूरा कर लेगा।

जिले के शहरी क्षेत्रों में हो चुका है 96 प्रतिशत टीकाकरण :
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्रों में 96 प्रतिशत पहला डोज टीकाकरण हो चुका है। इसमें 97 प्रतिशत नगर निगम पूर्णिया में, 97 प्रतिशत नगर पंचायत बनमनखी तथा 93 प्रतिशत नगर पंचायत कसबा में टीकाकरण हो चुका है। इसे जल्द ही शत प्रतिशत तक पूरा करने का सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:टीकाकरण के प्रति विभाग गंभीर, आम लोगों का अपेक्षित सहयोग भी जरूरी

Wed Oct 6 , 2021
-जिले के सभी नौ प्रखंड संक्रमण से पूर्णत: मुक्त, सावधानी व सतर्कता फिर भी जरूरी-महत्वपूर्ण त्योहार व पंचायत चुनाव को देखते हुए ज्यादा सतर्क रहने की है जरूरत अररिया संवाददाता जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इस बीच कोरोना टीकाकरण […]

You May Like

Breaking News

advertisement