शहर का मेडिकल हब कहे जाने वाले लाइन बाजार क्षेत्र में नक्शे के विरुद्ध एवं बिना नक्शे के भवन निर्माण करने वालों पर पूर्णिया नगर निगम ने निगरानी वाद समाप्त

शहर का मेडिकल हब कहे जाने वाले लाइन बाजार क्षेत्र में नक्शे के विरुद्ध एवं बिना नक्शे के भवन निर्माण करने वालों पर पूर्णिया नगर निगम ने निगरानी वाद समाप्त करते हुए डॉक्टर एवं स्कूल संचालक सहित चार लोगों पर तकरीबन 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.बताते चलें कि नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन को शिकायत मिली कि नगर निगम क्षेत्र में बड़ी-बड़ी बहुमंजिला इमारत के निर्माण ने नक्शे के विरुद्ध भवन निर्माण किया गया है.

इसके अलावे शहर में कई इमारत एवं स्कूल ऐसे है, जो बिना नक्शे के ही भवन निर्माण किया गया है.शिकायत के उपरांत नगर निगम आयुक्त आरिफ हसन ने एक जांच टीम गठित कर मामले की जांच करवाई.जिसमें शिकायत को सही पाया गया.इसके उपरांत नगर निगम ने उन सभी लोगों को नोटिस कर जबाव मांगा.जबाब संतोषजनक नहीं मिलने पर उन सभी पर निगरानी वाद शुरू कर दिया गया.

जिसके तहत लाइन बाजार क्षेत्र के वार्ड नम्बर 42 के संतोष कुमार पिता स्व0 बद्री प्रसाद यादव का चौथी मंजिल को सील करते हुए 18 लाख 6 हजार 660 रुपया का जुर्माना लगाया. डॉ0 ख्वाजा नसीम अहमद पिता ख्वाजा मौलाना अब्दुल्लाह वार्ड नम्बर 30 पर setback के उल्लंघन मामले में उसे तोड़कर दुबारा बनाने के साथ 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.प्रेम लाल यादव पिता किशन लाल यादव वार्ड नम्बर 42 लाइन बाजार को भी setback का उल्लंघन मामले में 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

स्कूल संचालक श्याम मोहन झा(एस0 एम0 झा)पिता स्व0 अनंत मोहन झा वार्ड नम्बर 30 पर बिना नक्शा स्वीकृत कराये भवन निर्माण करने पर सम्पूर्ण ब्लॉक A एवं ब्लॉक B को अनाधिकृत घोषित करते हुए 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.जब तक जुर्माने की राशि जमा नहीं होगी,तब तक कोई तरह की सुनवाई नहीं की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल्ली में सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का फूटा गुस्सा,किया प्रदर्शन

Tue Feb 28 , 2023
दिल्ली में सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी का फूटा गुस्सा,किया प्रदर्शन । अररिया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा फर्जी मामले में गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का देशव्यापी गुस्सा फुट पड़ा है । इसी कड़ी में अररिया जिला मुख्यालय पर आम आदमी […]

You May Like

advertisement