बिहार:शिक्षण संस्थान खोलने के फैसले को पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ ने किया स्वागत

शिक्षण संस्थान खोलने के फैसले को पूर्णिया प्राइवेट शिक्षक संघ ने किया स्वागत
राज सरकार द्वारा दिए गए नए आदेश में 7 फरवरी से शिक्षण संस्थान खुलने से शिक्षा जगत हर्षोल्लास से भर उठा, शहर में आज से फिर छात्र-छात्रा कॉलेज, स्कूल एवं कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए व अपने उज्जवल भविष्य को बनाने हेतु अपनी मेहनत को शुरू कर दिए हैं| पूर्णिया जिले के प्राइवेट शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रसन्न सिंह ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है और सरकार के प्रति आभार व्यक्त की है, जिस प्रकार से पिछले 3 वर्षों से कोरोना काल में शिक्षा जगत सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है यह किसी से छिपा नहीं है, इससे हमारे नई पीढी को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है| लेकिन देर से ही सही शिक्षा जगत पर सरकार का ध्यान आकर्षण होने के लिए धन्यवाद कहा, कोरोना नियमों का पालन करते हुए पुनः शिक्षण संस्थान खुलने से शहर की रौनक बढ़ गई है| आज से सभी कोचिंग संस्थान जिले में खुल गई है, प्रसन्न सिंह ने विद्यार्थियों के अभिभावक से भी अपील कि हैं कि पुनः बच्चे की भविष्य की चिंता करते हुए जल्द से जल्द उन्हें उच्च शिक्षा प्रदान करवाने हेतु हर संभव प्रयास करें, ताकि हमारा देश और राज्य आगे बढ़ सके|

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद सावधानी व सतर्कता जरूरी

Tue Feb 8 , 2022
संक्रमण के मामलों में कमी के बावजूद सावधानी व सतर्कता जरूरी -कोरोना को लेकर जारी प्रतिबंधों में दिये गये छूट से ज्यादा उत्साहित होने से बचना जरूरी-रोग संबंधी लक्षण दिखने पर तत्काल कोरोना जांच को दें प्राथमिकता अररिया जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी देखी जा रही है। […]

You May Like

advertisement