अपनी बारी के अनुसार कोरोना टीकाकरण अवश्यए करवाएं : पुरुषोत्तम शर्मा।

अपनी बारी के अनुसार कोरोना टीकाकरण अवश्यए करवाएं : पुरुषोत्तम शर्मा।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161- 91877

बारना से ब्राह्मण समाज के अक्षय कौशिक ने भी कॅरोना वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई ओर अपने अनुभव सांझा किये।

यमुनानगर, 7 मार्च :- हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ की 474 वीं मासिक मीटिंग संस्थापक पुरुषोत्तम दास शर्मा के निवास स्थान पर हुई। भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा पर दीपोत्सव और आरती करते हुए मीटिंग का आगाज किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए शर्मा ने बताया कि उन्होंसने गत दिवस कोरोना का टीका लगवाया है और अब वे सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जानकारी देते हुए पुरुषोत्तेम ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के समय उन्हें सामान्य टीका लगवाने जैसा अनुभव हुआ। इस दौरान अस्पाताल में डिस्टेंसिंग और मास्कन पहनने के प्रोटोकॉल का पालन करके टीकाकरण के लिए आने वालों के लिए सभी व्यटवस्थांएं की गई थी। उन्होंमने कहा कि यह हमारा सौभाग्यु ही है कि हमारे देश ने कोरोना की सुरक्षित वैक्सीयन बनाई है। शर्मा ने कहा कि वैक्सीमन बनाने में वैज्ञानिक और डाक्टर का अहम रोल रहा है। संघ उनका भी आभार प्रकट करता है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्वम में जिसे जो जिम्मे दारी मिली, कोरोना काल में उसे उन लोगों ने दिल से निभाया। यही वजह है कि कोरोना के संकट में भी हमने सूझवान होने का परिचय दिया। अब भी हमें ढिलाई नहीं बरतनी है। कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। जरूरी हैं हम घर से निकलें तो मास्क् पहनकर और किसी से मिलें तो सामाजिक दूरी जरूर बनाए रखें।
वैक्सींन लगवाते हरियाणा ब्राह्मण परिसंघ के संस्थापक पुरुषोत्तैम शर्मा व युवा ब्राह्मण अक्षय कौशिक बारना ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वार्ड नंबर 38 के पार्षद साहिल अरोड़ा ने वार्ड वासियों से की वार्ड को स्वच्छ रखने हेतु सहयोग देने की अपील

Sun Mar 7 , 2021
वार्ड नंबर 38 के पार्षद साहिल अरोड़ा ने वार्ड वासियों से की वार्ड को स्वच्छ रखने हेतु सहयोग देने की अपील मोगा 07 मार्च (शालीन शर्मा,जिला संवाददाता, मोगा) – नगर निगम के चुनाव के उपरांत भारी बहुमत से विजयी रहे वार्ड नंबर 38 के नौजवान पार्षद साहिल अरोड़ा ने कोरोना […]

You May Like

advertisement