अयोध्या: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या का पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न

अयोध्या:——-
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या का पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन सम्पन्न *

*लोक चेतना जागरण करना बहुत बड़ा पुण्य कार्य :प्रमुख सचिव *
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या द्वारा आयोजित पूर्वांचल पत्रकार सम्मेलन अयोध्या की धरती पर फैजाबाद बार एसोसिएशन अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव सभागार अयोध्या मे सम्पन्न हो गया ।जिसमे एल वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एव महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अकादमी रहे।अध्यक्षता सौरभ कुमार प्रदेश अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने किया । मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया ।कुमकुम भाग्य,सुनील कुमार सिंह, विश्वनाथ तिवारी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया । संचालन के के तिवारी ने किया
एल वेंकटेश्वर लू प्रमुख सचिव परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एव महानिदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासनिक अकादमी ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक चेतना जागरण का काम बहुत ही बड़ा कार्य है।व्यक्ति को आत्म चिंतन करने की जरूरत है । प्रेम का समबाद करना होगा । जो व्यक्ति स्वार्थ, लोभ तथा गलत मे लिप्त है न अपना उद्धार करने सकते समाज का विकास ।जातिवाद,परिवारवाद, करते है बाहरी आवरण बदल लेने से पवित्र नही हो जाते है।कर्मयोगी होना चाहिए । तभी समाज का विकास करते सकते है । बहुत सारे चैलेंज है ।ईमानदारी के साथ कर्मयोगी बनकर समाज हित मे कार्य करना चाहिए ।लोक चेतना जागरण का काम करना होगा । प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने कहा कि संगठन आज प्रदेश मे बडे पत्रकार संगठन के रूप मे उभरा है ।75 जनपदो मे ग्रामीण समाज हित मे कार्य कर रहा है।जनता की आवाज उठा रहा है। ग्रामीण से लेकर शहर तक फैला हुआ है।विशाल वट-वृक्ष की तरह फैला हुआ है।जिसकी रीढ मजबूत है। प्रांतीय महामंत्री देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गांधी जी जैसे लोगो ने लोक चेतना जागरण का काम किया।भारत का हृदय कार्य जनो से होता है।हमारी कलम कैसे चलती है यह बात कलम पर निर्भर है। विचार सकारात्मक होना चाहिए ।अन्धेरा होने पर प्रकाश करना चाहिए पत्रकार की भूमिका होती है ।पत्रकारिता वह है जो सुचिता को बनाए रखने के गुण पर निर्भर करती है।प्रदेश उपाध्यक्ष सरवन कुमार द्विवेदी प्रदेश ने कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी से समाज हित की खबरो को प्रकाशित करता है और ग्रामीण पत्रकार ईमानदारी से बिना ईर्ष्या द्वेष के समाचार को परोसता है।इस अवसर पर संगठन द्वारा संकलित स्मारिका ग्राम्य गौरव का विमोचन किया गया ।
अतिथियो को अग वस्त्र, स्मृति चिह्न भेट किया गया।सम्मेलन मे झांसी से लेकर बलिया तक के पत्रकारो ने भाग लिया । संगठन के जिलाध्यक्ष देव बक्श वर्मा ने समारोह मे आये हुए अतिथियो का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया ।सम्मेलन को सरवन द्विवेदी प्रदेश उपाध्यक्ष, के. जी. गुप्त, शकर देव तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष, छोटे लाल प्रदेश कोषाधक्ष, नरेश सक्सेना प्रदेश संगठन मंत्री, आजमगढ मण्डल अध्यक्ष, अतुल कपूर लखनऊ मण्डल अध्यक्ष, आदि ने संबोधित किया ।राजेन्द्र तिवारी मण्डल अध्यक्ष, ओम प्रकाश वर्मा जिला महामंत्री, ह्रदय राम मिश्र तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर, सुनील कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, रवि प्रकाश गुप्ता रूदौली तहसील अध्यक्ष, अशोक कुमार वर्मा बीकापुर तहसील अध्यक्ष, के एस मिश्रा जिला मंत्री, रामनेत वर्मा उपाध्यक्ष, अवध राम यादव जिला महामंत्री, रमेश पांडे, दयाशंकर मौर्या कोषाधक्ष, दीपक कुमार ने अतिथियो का स्वागत अगर वस्त्र, स्मृति चिह्न,सम्मान पत्र भेट कर किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

Mon Jul 17 , 2023
मुहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक अररियाअररिया सदर एसडीओ कार्यालय में मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।जिसमे विभिन्न संस्था के प्रतिनिधि सहित अखाड़ा,लाइसेंसधारी और शहरी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।मीटिंग की अध्यक्षता सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर ने की।मीटिंग में शांतिपूर्ण पर्व […]

You May Like

advertisement