उत्तराखंड के 11 वे मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी ने ली शपथ


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून :45 वर्षीय खटीमा से दो बार के विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रविवार शाम 5:13 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली। नए मुख्यमंत्री के साथ पुरानी मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों ने भी शपथ ली। चौथी विधानसभा में पुष्कर सिंह धामी त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत के बाद मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले तीसरे नेता बन गए हैं। इससे पहले 115 दिन के छोटे से कार्यकाल के बाद तीरथ सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर पुष्कर सिंह धामी का मार्ग प्रशस्त किया।
शनिवार तीन जुलाई को जैसे ही पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल का नेता घोषित किया गया उसके बाद सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत से लेकर यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल से लेकर बिशन सिंह चुफाल जैसे नेताओं की नाराजगी की खबरें उड़ने लगी। महाराज कहां तो सीएम बनने की दौड़ में थे और कहां जूनियर विधायक के बाद शपथ लेने को बीजेपी में हो रही अपनी बेक़द्री से आहत थे। यही हालत हरक सिंह रावत और दूसरे नाराज वरिष्ठ विधायकों की थी। लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के एक फ़ोन कॉल ने ऑल इज वेल कर डाला फिलहाल को लिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:ग्रामीणों के साथ पुलिस द्वारा लूटपाट व अभद्रता को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैठे धरने पर

Sun Jul 4 , 2021
आजमगढ़ |4 जून 2021 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह कांग्रेसियों के साथ रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में पुलिस बर्बरता की स्थिति की हालचाल प्राप्त करने पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गये उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस सचिव अहमद शमशाद भी धरने पर बैठे रहे […]

You May Like

advertisement