मोहर्रम के जुलूस, तख्त और ताजिये परंपरागत रास्तों से ही निकालने की अपील कौमी एकता संगठन ने की

मोहर्रम के जुलूस, तख्त और ताजिये परंपरागत रास्तों से ही निकालने की अपील कौमी एकता संगठन ने की

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : महानगर राष्ट्रीय कौमी एकता संगठन की आवश्यक बैठक कैम्प कार्यालय पर आयोजित हुयी जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद मियाँ ने की और संचालन महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य ने किया l उक्त बैठक में कौमी एकता संगठन के महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य ने नगर व क्षेत्रवासियों से अपील की है कि मुहर्रम के जुलूस, तख्त और ताजियें पूर्व निर्धारित परंपरागत रास्तों से ही निकाले जाएं l कोई भी अफवाहों पर ध्यान न दे l बरेली जिला में हमेशा की तरह अमन-शांति, प्रेम-सद्भाव कायम रहे, सभी लोग मिलजुलकर रहें l उन्होंने कहा कि मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा, महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न, बेइज्जत कर निर्वस्त्र घुमाने और फिर उनके साथ गैंगरेप करने, महिलाओं, बच्चों और पुरूषों को बेवजह मारना- पीटना और उन्हें जिंदा जलाने तथा महिलाओं के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म के वक्त पुलिस प्रशासन के मूकदर्शक बने रहने को लेकर महानगर राष्ट्रीय कौमी एकता संगठन ऐसी शर्मनाक, भयावह, आतंक रूपी घटनाओ की घोर निंदा करता है और पुरजोर विरोध करता है l चूँकि दो महिने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी मणिपुर में जातीय हिंसा व उत्पीड़न को रोकने के लिए मणिपुर सरकार और भारत की केंद्रीय सरकार द्वारा कोई भी सकारात्मक, ठोस, कठोर व उचित कार्यवाई नहीं की गयी, ये भारत के सभी नागरिकों व देशवासियों के लिए चिंता का विषय है l मणिपुर की घटना ने पूरी दुनियाँ में समस्त भारतवासियों को अपमानित करने, संस्कृतिविहीन व असभ्य होने का कार्य किया है l हर जगह मणिपुर की शर्मनाक घटना का कड़ा विरोध हो रहा है l महानगर राष्ट्रीय कौमी एकता संगठन ने महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मणिपुर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने सहित जातीय हिंसा पूरी तरह रोकने की पुरजोर मांग करता है l इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष इरशाद मियाँ, महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य, मीडिया प्रभारी पवन कालरा, लक्ष्मी नारायन मौर्य, सरनजीत सिंह, सैफी उल्ला अंसारी, रिंकू मौर्य, मोहम्मद फैजान, भूपेन्द्र मौर्य, पूरन लाल राजपूत आदि मौजूद रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुबारकपुर आज़मगढ़: मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटौरा में 20 वर्षिय युवती का दिन में 2 बजे पेड़ पर लटका शव मिला, मची सनसनी

Thu Jul 27 , 2023
मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भटौरा में 20 वर्षिय युवती का दिन में 2 बजे पेड़ पर लटका शव मिला। मची सनसनीसूचना मिलते ही परिजन तथा ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और देखते ही देखते काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी और लोगों ने सठियाओं – मुबारकपुर […]

You May Like

Breaking News

advertisement