कौमी एकता संगठन ने किया साबरी झंडा काफिले का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत

बरेली से तादाद में कलियर शरीफ को पैदल रवाना हुए अकीदतमंद व जायरीन
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : महानगर राष्ट्रीय कौमी एकता संगठन के महामंत्री सर्वेश कुमार मौर्य के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने, नौमहला स्थित दरगाह नासिर मियाँ से कलियर शरीफ को जाने वाले साबरी झंडे के पैदल काफिले, अकीदतमंदो एवं जाएरीनो का किला चौराहा पुल के पास फूल-मालाओं से जोरदार हार्दिक स्वागत किया l
दरगाह-ए-नासिर मियाँ से 37 वाँ साबरी झंडा कलीयर शरीफ पैदल यात्रा रवाना हुयी l उक्त पैदल काफिले में भारी तादात में जायरीन व अकीदतमंद शामिल हुए l सभी लोगों ने अमन-शांति, प्रेम-सौहार्द, राष्ट्रीय एकता (कौमी एकता) का पैगाम दिया l
कौमी एकता संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग किया और यातायात व्यवस्था भी संभाली l
इस अवसर कार्यवाहक अध्यक्ष इरशाद मियाँ, महामन्त्री सर्वेश कुमार मौर्य, मीडिया प्रभारी पवन कालरा, मोहम्मद फैजान अंसारी, रिंकू मौर्य, साजिद भाई, चन्द्रगुप्त मौर्य, आमिर खान, मुकेश आदि मौजूद रहे l