कन्नौज:ईवीएम सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

ईवीएम सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल

कन्नौज में ईएवीएम कड़ी सुरक्षा सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हुये हैं। इस बार यह सवाल स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी कैमरों के बन्द होने को लेकर उठाये जा रहे हैं। कन्नौज के मंडी समिति स्थित सदर विधानसभा के एक स्ट्रॉन्गरूम मे देर रात अचानक सीसीटीवी कैमरे बन्द हो गये थे। हांलांकि थोड़ी देर बाद उन्हें चालू कर दिया गया। जिसके बाद सपा ने प्रशासन से सवाल करते हुये भाजपा के लिये काम करने का आरोप लगाया है।
कन्नौज के सदर स्थित मंडी समिति में जिले की तीनों विधानसभाओं की मतगणना होगी। जिस के चलते निर्वाचन अफसरों ने मंडी में ही स्ट्रॉन्गरूम बना ईएवीएम मशीनों को यहां त्रिस्तरीय सुरक्षा में रखा था। पहली सुरक्षा स्ट्रॉन्गरूम के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी। उज़के बाद स्ट्रांगरूम के दरवाजों के सामने ताला लगाकर दीवार उठा दी गयी। इन सबके बाद रूम के अंदर तीसरी आंख मतलब सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये। कैमरे से ईएवीएम की 24 घण्टे निगरानी हो रही है। इन सब सुरक्षा व्यवस्था के बाद समाजवादी पार्टी के प्रहरी भी रात दिन ईएवीएम की निगरानी में लगे हैं। रविवार रात करीब 11 बजे सदर विधानसभा के स्ट्रॉन्गरूम के कैमरे अचानक बन्द हो गये। सूचना मिलते ही प्रत्याशी व जिलाध्यक्ष सहित सपा नेताओं की भीड़ मंडी पहुंच गयी। गड़बड़ी की आशंका जता सपा नेता हंगामा करने लगे। करीब तीन घण्टे बाद तकनीकी टीम कैमरे चालू कर सकी। सपा नेता कैमरे।बन्द होने पर प्रशासन पर।आरोप लगा सुरक्षा व्यवथा पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:आयकार विभाग द्वारा सेमिनार

Tue Mar 1 , 2022
संवाददाता,पूर्णिया।शहर के आईएमए हाॅलमें सोमवार को आयकार विभाग द्वारा एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में मुख्य रुप से टीडीएस के विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत रुप से चर्चा की गई। सेमिनारमें आयकर अधिकारी सुबोध कुमार राय, आयकर निरीक्षक राजकिशोर साह, कार्यालयअधीक्षक नंदन प्रसाद, एमटीएस रवि रंजन, संतोष कुमार, जिला […]

You May Like

Breaking News

advertisement