एआईएम स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित

एआईएम स्कूल में क्विज प्रतियोगिता आयोजित

रिपोर्ट मोहम्मद शाहनवाज अता

हाजीपुर(वैशाली)जिले के बिदुपुर प्रखंड के खानपुर पकड़ी पंचायत के चांदपुरा सैदाबाद गांव में एक निजी स्कूल एआईएम में शनिवार को क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीतामढ़ी एसपी हरि किशोर राय वैशाली,डीएम यशपाल मीणा के साथ साथ एसडीएम,एडीएम भी उपस्थित थे।मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों को पाठशाला प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया।गांव के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक धीरज लाल सिंह के पुत्र एडिशनल कमिश्नर आयकर विभाग दिल्ली में पदस्थापित अभिषेक कुमार ने क्षेत्र के बच्चों के उज्जवल भविष्य और पठन-पाठन के लिए मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए एआईएम खोली है।जिसका संरक्षण उनके पिता धीरज लाल सिंह कर रहे हैं।इस कार्यक्रम का उद्देश्य पढ़ाई के प्रति बच्चों को जागरूक करना है। वैशाली डीएम यशपाल मीणा ने बच्चों को उनके सफल कैरियर के लिए तीन फार्मूले दिए।उन्होंने कहा कि कॉन्फिडेंस,कनसिस्टेंस और कंटीन्यूटी के बाल पर जो चाहिए उसे हासिल कर सकते हैं।मौके पर पाठशाला के अजीत ने बताया कि इसमें गरीब और मेघावी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, आवास और अन्य सभी व्यवस्था दी जाएंगी।प्रतियोगिता में कक्षा आठ की छात्रा स्वाति महात्मा गांधी पर इंग्लिश में और छात्र आदित्य ने भीमराव अंबेडकर पर हिंदी में दोनों के जीवन पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन मनीष ने किया।कार्यक्रम में बिदुपुर सीओ रवि राज,बिहार कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञानरंजन,वरीय प्रबंधक सेल बोकारो अभय सिंह,चंद्रकांत भास्कर, विश्वनाथ सिंह,अभय सिंह,शिक्षक धर्मदेव राय,जवाहरलाल आदि उपस्थित थे।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फुटपाथ दुकानदार संघ ने निकाला मार्च,फूंका पुतला,की नारेबाजी

Tue Jan 31 , 2023
फुटपाथ दुकानदार संघ ने निकाला मार्च,फूंका पुतला,की नारेबाजी हाजीपुर(वैशाली)शहर के गांधी चौक पर शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ हाजीपुर सम्बद्ध असंगठित कामगार महासंघ के कार्यकर्ताओं नें नगर परिषद् प्रशासन और यातायात थाना प्रभारी के सिंघम स्टाइल का विरोध करते हुए पुतला दहन किया।इससे पहले बसावन सिंह इन्डोर स्टेडियम में कार्यकर्ता […]

You May Like

Breaking News

advertisement