बरेली: फतेहगंज चैंपियन लीग टूर्नामेंट में राधा रानी नाईट राइडर्स ने जीती ट्रॉफी

फतेहगंज चैंपियन लीग टूर्नामेंट में राधा रानी नाईट राइडर्स ने जीती ट्रॉफी

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : फतेहगंज पश्चिमी कस्बे में दो हफ्ते से चल रहे फतेहगंज चैंपियन लीग टूर्नामेंट का गतदिवस समापन हुआ। जानकारी के अनुसार ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के पीछे रबर फैक्ट्री की खाली पड़ी जमीन पर 25 सितंबर को फतेहगंज चैंपियन लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था ।
जिसका मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा जिला अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना एवं कस्बे के प्रमुख समाजसेवी जगत सिंह उर्फ सनी में फीता काटकर टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ कराया। और जीतने वाली राधा रानी नाईट राइडर्स टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
फतेहगंज चैंपियन लीग टूर्नामेंट के कप्तान गौरव गुप्ता ने बताया कि फतेहगंज चैंपियंस लीग टूर्नामेंट में आठ टीमें उतर गई। सभी टीमों ने धुआंधार बल्लेबाजी कर अच्छा प्रदर्शन किया। 25 सितंबर को शुरू हुए टूर्नामेंट का आज 7 अक्टूबर को फाइनल मैच में राधा रानी नाईट राइडर्स के कप्तान और एचपीएस कैपिटल के कप्तान दोनों ने मिलकर टॉस उछाल जिसमें पहले बल्लेबाजी करने का मौका एचपीएस कैपिटल टीम को मिला। टॉस जीतने वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवरों में 10 विकेट खोकर 91 रन बनाए। और राधा रानी नाईट राइडर्स की टीम ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में सात विकेट खोकर 92 रन बनाए।
राधा रानी नाईट राइडर्स टीम के कप्तान गौरव गुप्ता ने बताया फतेहगंज चैंपियन लीग टूर्नामेंट में आठ तीनों ने प्रतिभा किया जिसमें हमारी टीम ने पांच टीमों को पछाड़ते हुए धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए खिताब जीत लिया। मुख्य अतिथि आशीष अग्रवाल, अजय सक्सेना एवं जगत सिंह उर्फ सनी में हमारी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जीतने वाली टीम में गौरव गुप्ता, विवेक अग्रवाल उर्फ लकी, अंकुर गुप्ता, विकास, सदाकत, विक्की, यश, अखिलेश, विशाल, अनीस, सब्बू, सैफ,फ़ैज़, चीकू आदि लोग शामिल रहे। इस दौरान कस्बे के प्रमुख समाजसेवी, गणमान्य, संभ्रांत व्यक्तियों के अलावा कस्बे के तमाम लोग खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: वन्य जीव हमारी धरोहर, संरक्षण हमारी जिम्मेदारी

Sun Oct 8 , 2023
वन्य जीव हमारी धरोहर, संरक्षण हमारी जिम्मेदारी दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : खंडेलवाल कॉलेज, बरेली में वन्य जीव सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ. अमरपाल निदेशक पॉलीक्लीनिक फार्मर हेड डिवीजन आईवीआरआई, बरेली रहे। जिन्होंने वन्य जीवों के संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी दी। सप्ताह के […]

You May Like

advertisement