राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण मंदिर में राधे नाम की धूम

राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में श्री कृष्ण मंदिर में राधे नाम की धूम
‘ अमृतवेला प्रभात सोसाइटी ने किया भजन कीर्तन
फिरोजपुर 01 सितम्बर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]=
कृष्ण मंदिर मोहल्ला सचदेवा फिरोजपुर शहर में मंदिर कमेटी द्वारा श्री राधा अष्टमी के उपलक्ष्य में अमृतवेला प्रभात सोसाइटी से भजन कीर्तन का आयोजन करवाया गया। बहुत ही धूमधाम और उत्साह के साथ राधा अष्टमी का त्योहार मनाया गया। मंदिर का पूरा वातावरण श्री राधामय हो गया। हर ओर राधे राधे श्याम मिलादे, कुंज गली में राधे राधे, कृष्ण मंदिर में गूंजता रहा। मंदिर परिसर की गुब्बारों, पुष्पों और रंग बिरंगी लाइटों की सजावट दूर से ही देखते बन रही थी। अमृतवेला सोसाइटी द्वारा शाम 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक सुन्दर सुन्दर भजन गाए गए। भांति भांति के प्रसाद भोग लगाए गए। कार्यक्रम उपरांत भोजन प्रसाद बांटा गया। बच्चो को टॉफियां और खिलौने बांटे गए। इस अवसर पर डॉक्टर परमिंदर सिकरी और समस्त मंदिर कमेटी श्री कृष्ण मंदिर,मुख्य रामाकांत शास्त्री, अरुण नंदा,अश्विनी शर्मा, लक्ककी, राष्पिंदर शास्त्री श्री राम सेना, राजेश वासुदेवा, संजीव हांडा, गुलशन चावला, और बड़ी संख्या में मातृशक्ति व बुजुर्गो ने भाग लिया।