उत्तराखंड:उत्तराखंड: गंगा पूजन के बाद आज से ऋषिकेश में राफ्टिंग शुरू

उत्तराखंड: गंगा पूजन के बाद आज से ऋषिकेश में राफ्टिंग शुरू!
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

चार महीने बाद पर्यटक योगनगरी में रिवर राफ्टिंग के रोमांच का मजा ले पाएंगे। रविवार से ऋषिकेश में राफ्टिंग शुरू हो गई है। आज राफ्टिंग व्यवसायियों ने खारास्रोत घाट पर गंगा पूजन कर इसकी शुरुआत की। इस दौरान पर्यटक मंत्री सतपाल महाराज और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मौजूद रहे।
इस दौरान राफ्टिंग व्यवसायियों के पर्यटन मंत्री के सामने कई मांगें रखीं। राफ्टिंग व्यवसायियों का कहना था कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 10 साल के बच्चे को भी राफ्टिंग करने की अनुमति दी जाए। साथ ही राफ्टिंग के उपकरण बेचने की बाध्यता को खत्म किया जाए। कहा कि गाइड की आयु 50 साल के बजाए उसके मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट के आधार पर आगे बढ़ाई जाए।
कोविड कर्फ्यू और मानसून सीजन के चलते राफ्टिंग का संचालन बंद था। अब गंगा में रीवर राफ्टिंग खुलने से राफ्टिंग व्यावसायियों को इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद है। साहसिक खेलों के शौकीन पर्यटक तीर्थनगरी के मुनिकीरेती, स्वर्गाश्रम, तपोवन, लक्ष्मणझूला पहुंचते हैं। यहां संचालित राफ्ट कार्यालयों में पहुंचकर पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठाते हैं।
राफ्ट संचालक पर्यटकों को ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, कौड़ियाला, मरीन ड्राइव, फूलचट्टी आदि जगहों से राफ्टिंग कराते हैं। 1 सितंबर से तीर्थनगरी में राफ्टिंग का संचालन शुरू हो जाता था। लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ने से इस बार देरी से राफ्टिंग का संचालन शुरू हुआ है।
राफ्टिंग पर छाया कोरोना का साया
तीर्थनगरी में एक सितंबर से 30 जून तक राफ्टिंग का संचालन होता था। बरसात में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जुलाई और अगस्त दो महीने संचालन बंद रहता था। कोरोनाकाल के कारण राफ्टिंग का कारोबार ठप हो गया है। इस बार राफ्टिंग व्यावसायियों को उम्मीद है कि उनके कारोबार को एक नई दिशा मिलेगी।
इतने किमी के होते हैं राफ्टिंग के ट्रेक
– कौडियाला से रामझूला, नीमबीच – 35 किमी
– कौडियाला से शिवपुरी – 20 किमी
– मरीन ड्राइव से शिवपुरी- 10 किमी
– मरीज ड्राइव से रामझूला, नीमबीच – 25 किमी
– शिवपुरी से रामझूला, नीमबीच- 15 किमी
– ब्रह्मपुरी से रामझूला, नीमबीच – 9 किमी
– क्लब हाउस से रामझूूला, नीमबीच- 9 किमी
वही सोबन सिंह राणा, जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी का कहना है कि
मानसून पर निर्भर करता है, बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके कारण राफ्टिंग के संचालन की अनुमति नहीं दी जा रही है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगर से श्रद्धालुओं का जत्था धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए पहुंचा राजस्थान

Sun Sep 19 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 हिसार :- प्रातः काल की अमृत बेला में श्रद्धालुओं का एक जत्था बाबा के पावन जयकारों जय बाबा की,जय श्री राम,जय हो संकट मोचन जी की,जय बाला जी की,जय सालासर धाम,जय खाटू धाम की के साथ स्थानीय पीएलए में स्थित मंदिर […]

You May Like

advertisement