गांव पवालियां तहसील दूदू जिला जयपुर स्टेट राजस्थान में एक एससी परिवार से संबंधित रैगर भारतीय रैगर महासभा ने एससी समाज की लड़की से गैंगरेप करके उसको मार कर रेलवे ट्रैक पर फैक देने का मामला :- पंजाब प्रधान खेमचंद गाडेगावलियां

आदि धर्म समाज ने उक्त दोशियों को फांसी की सजा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार से अपील की है :- जिला प्रधान अर्जुन कुमार

मोगा: कैप्टन सुभाष चंद्र शर्मा प्रभारी संपादक पंजाब

आज दिनांक 29 मई 2021 को भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष खेमचंद गाडेगावलियां जी और आदि धर्म समाज मोगा (रजि:) भारत जिला मोगा के जिला प्रधान अर्जुन कुमार , रीमा रानी जिला प्रधान आधस महिला विंग मोगा , संजू बोहत शहरी प्रधान आधस महिला विंग मोगा , सोनू सचदेवा जिला प्रधान आधस युथ विंग मोगा , सुनील खन्ना चेयरमैन सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा , सुरेन्द्र शर्मा शहरी प्रधान विशव हिन्दू शक्ति मोगा जी की अगुवाई में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान और कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्यमंत्री पंजाब का पुतला फूंका। आज सुबह 10-00 बजे स्थान :- रैगर नगर वार्ड नं 40 नजदीक चोखा पैलीस मोगा के पास पुतला फूंक प्रदर्शन किया। जिसमें शहर की सभी समाजसेवी संस्था , क्लब , समाजिक संगठनों के नेता और रैगर समाज मोगा के सदस्य भारी संख्या में हाजिर हुए जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए भारतीय रैगर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष खेमचंद गाडेगावलियां और आदि धर्म समाज मोगा के जिला प्रधान अर्जुन कुमार , रीमा रानी जिला प्रधान आधस महिला विंग मोगा , संजू बोहत शहरी प्रधान आधस महिला विंग मोगा , सोनू सचदेवा जिला प्रधान आधस युथ विंग मोगा , सुनील खन्ना चेयरमैन सत गुरु भगत कबीर वैलफेयर सोसायटी मोगा , सुरेन्द्र शर्मा शहरी प्रधान विशव हिन्दू शक्ति मोगा जी ने बताया कि एससी समाज से संबंधीत रैगर समाज की लड़की अननू पुत्री लक्ष्मण रैगर वासी गांव पवालिया तहसील दूदू जिला जयपुर स्टेट राजस्थान की रहनी वाली थी और 11वी कलास में पड़ रही थी और गत 2 वर्षों से पवालियां गांव का सोनू वैष्णव पुत्र जानकीलाल उर्फ मेघाराम मेरी लड़की को स्कूल जाते वक्त ओर फोन पर तंग पेरशान करता था और मेरी लड़की इस का विरोध करती आ रही थी और लड़की के माता-पिता ने उक्त दोशी सोनू वैष्णव के घर पर जाकर उसके माता-पिता को शिकायत भी की थी पर बाद में सोनू वैष्णव ने मेरी लड़की अननू को जानसे मारने की धमकीया देने लगा और यह भी कहता था कि मेरी पहुंच राजनीतिक पार्टियों के नेताओं तक है। तुम मेरा कुछ नहीं बिगड़ा सकते हो। लड़की अननू को जानसे मारने की कह रहा था। और दिनांक 21-5-2021 को अननू घर पर खाना बना रही थी और लड़की की माता बाहर सरकारी वैरीग पर कपड़े धोने चली गई थी और जब लड़की की माता घर पर वापिस आई तो अननू घर नहीं थी। अननू के माता-पिता ने बहुत ढूंढा पर अननू नही मिली और रात को गांव के ही लालचंद चौधरी ने बताया कि तुम्हारी बेटी नरैना थाने में बेठी थी और उसको कल सुबह जाकर थाने से छुडवालेगे जब अननू के माता-पिता और भाई नरैना थाने में गए थे तब उनको पता चला कि अननू ने रेलवे ट्रैक पर जाकर ट्रैन के नीचे आकर अपनी जान देदी पर अननू के माता-पिता और भाई ने कहा कि लड़की अननू एसा नही कर सकती है इसको उक्त दोशि सोनू वैष्णव ने मार कर उसको रेलवे ट्रैक पर उसको फैक दिया और पुलिस के साथ मिलकर इस कतल को घटना बता रहे थे अंत में इस मामले की जानकारी खेमचंद गाडेगावलियां पंजाब प्रधान भारतीय रैगर महासभा और आदि धर्म समाज मोगा के जिला प्रधान अर्जुन कुमार जी को पता चलने पर पिडित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया और साथ ही देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को अपील करते है कि इस केस की जांच एसआईटी गठित करके जांच करवाई जाए और उक्त दोशि सोनू वैष्णव को फांसी की सजा होनी चाहिएं और एससी-एसटी एक्ट के तहत पिडित परिवार को बनता मुआवजा मिलना चाहिए इस अवसर पर हाजिर हुए राजन डीकवाल , एडवोकेट कमल किशोर , पुजा सिंगला मीत प्रधान , राजीव कुमार टीकू , विजय निधानीया , जुगल किशोर , शंकर , शिवन्या , बनवारी लाल , विक्की , नंदकिशोर , रिकू पंडित , आशा रानी , दिनेश कुमार , सतीश कुमार , प्रवीण कुमार , शिवकुमार भिवनीया जी हाजिर थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ਸਰਕਾਰੀ ਸਕਲਾਂ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਲੱਗਣਗੇ ਆਨਲਾਈਨ ਸਮਰ ਕੈਂਪ

Sat May 29 , 2021
👉ਅੰਗਰੇਜ਼ੀ ਅਤੇ ਸਮਾਜਿਕ ਸਿੱਖਿਆ ਵਿਸ਼ਿਆਂ ਦਾ ਗਿਆਨ ਗ੍ਰਹਿਣ ਕਰਨਗੇ ਕਿਸ਼ਨਪੁਰਾ ਕਲਾਂ/ ਮੋਗਾ, 29 ਮਈ (ਕੈਪਟਨ ਸੁਭਾਸ਼ ਚੰਦਰ ਸ਼ਰਮਾ ਸੰਪਾਦਕ ਪੰਜਾਬ ): – ਸਰਕਾਰੀ ਸਕੂਲਾਂ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀਆਂ ਲਈ ਗਰਮੀਆਂ ਦੀਆਂ ਛੁੱਟੀਆਂ ਨੂੰ ਵੀ ਸਿੱਖਣ ਪੱਖੋਂ ਉਪਯੋਗੀ ਬਣਾਉਣ ਲਈ ਸਿੱਖਿਆ ਵਿਭਾਗ ਵੱਲੋਂ ਕਈ ਤਰ੍ਹਾਂ ਦੇ ਉਪਰਾਲੇ ਕੀਤੇ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਵਿਭਾਗ ਦੇ […]

You May Like

advertisement