Uncategorized

राहुल धीमान ने खेली ताबड़तोड़ नाबाद शतकीय पारी

राहुल धीमान ने खेली ताबड़तोड़ नाबाद शतकीय पारी।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

140 रन में 12 छक्के व 10 चौके लगाए, अकाउंट्स इलेवन ने दी एडमिन प्लेयर्स को शिकस्त।

कुरुक्षेत्र, 12 फरवरी : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के केयू सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल के खेल मैदान में बुधवार को खेले गए गैर-शिक्षक अनौपचारिक प्रतियोगिता के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केयू अकाउंट्स इलेवन ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 206 रन बनाए। मैच में बल्लेबाज राहुल धीमान ने आतिशी पारी खेलते हुए मात्र 68 गेंदों में 12 छक्के व 10 चौके लगाकर नाबाद 141 रन की पारी खेली। इसके साथ ही राहुल धीमान ने टी-20 मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दूसरे बल्लेबाज सागर ने 5 चौके व 1 छक्का लगाकर 43 रन की अहम पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडमिन प्लेयर्स टीम ने मात्र 8 रन पर अपने ओपनर की विकेट गंवाई तथा टीम 20 ओवर में 128 रन ही बना सकी। अकाउंट्स इलेवन के गेंदबाज राहुल धीमान व शिव शंकर ने तीन-तीन विकेट तथा सूरज जिंदल, सागर व संदीप जांगड़ा ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। शानदार बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी के राहुल धीमान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। मैच में अम्पायर की भूमिका हरीश गैरोला, शमशेर चौहान, अजय यादव तथा पंकज जांगड़ा ने निभाई। इसके साथ ही अकाउंट्स इलेवन टीम ने सेमिफाइनल मैच में जगह बना ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button