जगदीशपुर गांव में कुल्ली नदी पर बना पटरी पुल टूटा, ग्रामीणों ने सांसद विधायक को लिखा पत्र

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : 119 मीरगंज विधानसभा क्षेत्र के गांव जगदीशपुर में कुल्ली नदी पर बना पटरी पुल बहुत समय से टूटा पड़ा है। गांव वालों का आरोप है कि किसी भी जन प्रतिनिधि ने पटरी पुल की समस्या का कोई भी समाधान नहीं कराया है। और उनका कहना है कि हमारे गाँव जगदीशपुर की तरफ कोई भी सांसद, विधायक झांकने तक नहीं आते, वह हमारी गाँव की जनता को बेवक़ूफ़ बनाने का कार्य कर रहे हैं, चुनाव के समय गाँव वासियों से विधायक, सांसद गांव का विकास कार्य करने भरोसा देते हैं, लेकिन बाद में हमारे गाँव मे कोई भी नहीं आता हैं। ग्राम वासियों ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्या सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, विधायक डॉक्टर डी सी वर्मा, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र भेज कर गाँव की समस्या को जल्द से जल्द दूर कराने का आग्रह किया है।



