पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारम्भ, यात्री उठाएंगे स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़

पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का शुभारम्भ, यात्री उठाएंगे स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ़

फिरोजपुर 14 नवंबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}=

पंजाब राज्य का पहला एवं उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल का दूसरा रेल कोच रेस्टोरेंट का पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर 14 नवम्बर, 2023 को शुभारम्भ किया गया। इसे पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन के रेल परिसर में स्थापित किया गया है। इसे रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स या रेलवे के फूड ऑन व्हील्स कॉन्सेप्ट के तहत बनाया गया है, जिसमें एक परित्यक्त पुराने रेलवे कोच को रेल कोच रेस्टोरेंट में बदल दिया गया है। यह रेस्टोरेंट आधुनिक साज-सज्जा से युक्त है, जिसमें यात्रीगण स्टेशन पर ही स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठा सकेंगे। यह सुविधा रेल यात्रियों के साथ-साथ आमजनों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस कोच रेस्टोरेंट में किफायती दरों पर यात्री अपने पसंदीदा व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं। यह सुविधा 5 वर्षों के लिए होगी। इस रेल कोच रेस्टोरेंट का संचालन श्री अमरजीत सिंह के द्वारा किया जाएगा। यह वातानुकूलित रेस्टोरेंट अनेक प्रकार की खूबियों एवं विशेषताओं से सुसज्जित किया गया है, जिसमें आम जन एवं रेल यात्रियों को स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ अनोखेपन का अहसास कराएगी। इस वातानुकूलित रेस्टोरेंट में यात्रीगण स्टेशन पर ही शानदार खान-पान की सुविधा ले सकेंगे। इस अनूठी पहल का प्रारम्भ आमजन एवं रेलयात्रियों को उच्च गुणवत्तापरक खानपान के व्यंजन उपलब्ध कराते हुए रेल राजस्व को बढ़ाने के लिए किया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़: पशु चिकित्सालय खंडहर में हुआ तब्दील, क्षेत्र के समाजसेवियों ने प्रदर्शन कर शासन से मरम्मत की उठाई मांग

Tue Nov 14 , 2023
पशु चिकित्सालय खंडहर में हुआ तब्दील, क्षेत्र के समाजसेवियों ने प्रदर्शन कर शासन से मरम्मत की उठाई मांग । आजमगढ़ जनपद के बुढ़नपुर तहसील अंतर्गत कोयलसा विकास खंड क्षेत्र के कौड़िया जलालपुर गांव स्थित पशु चिकित्सालय खंडहर में तब्दील हो गया है जिससे चिकित्सालय पर तैनात डॉक्टर की बैठने की […]

You May Like

advertisement