यूपी जालौन : शटल बन्द होने से वीरान पड़ा रेलबे स्टेशन

जन की बात

जालौन : पिछले डेढ़ साल से थम गए हैं देश की सबसे छोटी ट्रेन के पहिये जालौन के कोच से एट रेलवे स्टेशन तक 14 किलोमीटर की रेल लाइन ब्रिटिश शासन काल में सनअट्ठारह सौ पचासी में डाली गई थी क्योंकि उस समय कोंच नगर में  व्यापार के लिए अंग्रेजों ने रेलवे लाइन को डलवाया था जिस पर तीन डिब्बों की रेलगाड़ी जो कि कोंच एट शटल के नाम से दिनभर में कई चक्कर लगती थी कोंच  स्टेशन से एट स्टेशन तक संचालित होती थी लेकिन पिछले वर्ष मार्च माह में कोरोना संकट को देखते हुये कोंच एट शटल बन्द कर दी गई जब से कोरोना ने हमारे देश में दस्तक दी तबसे ट्रेन के पहिए थम गए  लगभग डेढ़ साल बीतने के बाद भी आज तक इस ट्रेन का  संचालन रेलवे द्वारा नहीं किया गया है और ना ही कोई  उम्मीद है कि  ट्रेन कब तक संचालित होगी जिससे नगर वासियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है स्टेशन पूरा वीरान पड़ा है यहां के स्टाफ को भी अन्य रेलवे स्टेशनों पर तैनात कर दिया गया है रिजर्वेशन काउंटर भी बंद कर दिए गए हैं देश के किसी भी हिस्से में जाने के लिए इस ट्रेन के माध्यम से गाड़ी पकड़ कर पहुंचा जा सकता था लेकिन डेढ़ साल से ट्रेन बंद होने से नगर की जनता में मायूसी के साथ-साथ सरकार के प्रति आक्रोश भी देखने को मिल रहा है क्योंकि इस ट्रेन को कोंच नगरवासी अपनी आन बान शान के रूप में भी देखते हैं
🎤🎤रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य कोंच🎤🎤

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:परिवार नियोजन सेवाओं के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक

Mon Jun 28 , 2021
27 जून से 24 जुलाई तक दो चरणों में मनाया जाएगा दम्पति संपर्क पखवाड़ा व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर वर्ल्ड पॉपुलेशन डे कैंपेन का होगा आयोजन “आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी ” थीम पर आयोजित किया […]

You May Like

advertisement