उत्तराखंड: सुरक्षा दीवार निर्माण में रेलवे का ठेकेदार लगा रहा है सरकारी राजस्व को पलीता,

सागर मलिक

हल्द्वानी रेलवे स्टेशन को बचाने के लिए गौला में बनायी जा रही सुरक्षा दीवार निर्माण में रेलवे का ठेकेदार लगा रहा है सरकारी राजस्व पर पलीता”रेलवे ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के गौला नदी से बोल्डर उठाए जाने का मामला आया प्रकाश में”वन विभाग के अधिकारी कर रहे है मामले की जांच”दोषी पाए जाने पर होगी संबंधित ठेकेदार पर उचित कार्यवाही।

हल्द्वानी बीते दिनों आई भीषण बरसात के बाद गौला नदी ने हल्द्वानी रेलवे समीप जमकर तांडव मचाया जिसमें रेलवे ट्रैक के आसपास भी भारी नुकसान नुकसान हुआ है तथा रेलवे स्टेशन के पास की जमीन गौला नदी में समा गई इधर रेलवे प्रशासन ने हल्द्वानी स्टेशन को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। गौला नदी के कटाव से बचाने के लिए 100 मीटर वायरक्रेट दीवार बनाने की योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है जो निसंदेह सराहनीय है किंतु हैरतंगेज पहलू यह है कि उक्त कार्य को अमलीजामा पहनाने वाले रेलवे के ठेकेदार द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे राजस्व की चोरी कर वारेन्यारे किए जाने का मामला प्रकाश में आया है सूत्रों की मानें तो रेलवे ठेकेदार द्वारा उक्त दीवार निर्माण हेतु प्रयोग में लाए जाने वाला उपखनिज वन विभाग की नदी से चोरी किया जाने का मामला उजागर हुआ है जिसका वीडियो सोश्यल मीडिया पर भी वायरल हुआ है ।
गौरतलब है कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी के कटाव से स्टेशन को हो रहे नुकसान को रोकने को लेकर रेलवे विभाग संजीदा है रेलवे ने संवेदनशील जगह पर 100 मीटर की वायरक्रेट लगाने का ठेका अपने ठेकेदार को दे दिया तथा वायरक्रेट में उपयोग में लाने हेतु बोल्डर विधिवत रॉयल्टी जमाकर ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त कार्य किए जाने को निर्देशित किया था किंतु ज्यादा कमाने के चक्कर में ठेकेदार द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले बोल्डर क्रय करने के बजाय बिना अनुमति के गौला नदी से उठाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य में लगाए गए श्रमिक बेखौफ नदी से पत्थर उठाते वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं । वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग भी नींद से जागा है वन विभाग के अधिकारी मामले की जांच कराकर चोरी किए गए उपखनिज पर संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही किए जाने की बात कह रहे हैं वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी से दूरभाष पर हुई बात पर उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा बिना अनुमति के नदी से पत्थर उठाने का मामला उनकी संज्ञान में आया है वह मामले की जांच कराकर जुर्माने की कार्यवाही करेंगे।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बरेली: 21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने किया पौधारोपणएनसीसी विभाग द्वारा चलाया गया मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव 2023

Sun Jul 23 , 2023
21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने किया पौधारोपणएनसीसी विभाग द्वारा चलाया गया मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव 2023 दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : एनसीसी विभाग द्वारा चलाए गए मेगा ट्री प्लांटेशन ड्राइव 2023 के अंतर्गत शनिवार 22 जुलाई 2023 को 21वीं वाहिनी एनसीसी के कैडेटों ने बरेली कॉलेज स्थित वाहिनी परिसर […]

You May Like

Breaking News

advertisement