तिर्वा कन्नौज:गांव की कच्ची सड़क पर होता जलभराव प्रदर्शन कर निर्माण कराए जाने की उठाई आवाज

वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी

हसेरन

गांव की कच्ची सड़क पर होता जलभराव प्रदर्शन कर निर्माण कराए जाने की उठाई आवाज

हसेरन क्षेत्र के देकपुरवा गांव में मुख्य सड़क से गांव की सड़क कच्ची होने से जलभराव रहता है । आवागमन में काफी परेशानी होती है । हो रही लगातार बारिश से कच्ची सड़क जलमग्न हो गई । गांव के लोगों ने जलभराव को लेकर प्रदर्शन किया । सड़क बनवाई जाने की मांग की । ग्रामीणों ने बताया इस सड़क मार्ग की कई बार ग्राम प्रधान व नेताओं से मार्ग बनवाए जाने की बात कही गई है । धीरे-धीरे समय बीत गया किसी ने सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया । सड़क पक्की ना होने से जलभराव रहता है । सड़क में जल जल में सड़क दिखाई दे रही है । सड़क पर जल भरने से गांव के लोगों में रोष व्याप्त है । जिसको लेकर गांव के कई लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क बनवाई जाने की आवाज उठाई है । वही गांव के लोगों ने बताया कई वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी ने भी इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया । सड़क पर जलभराव होने से लोग काफी परेशान और चिंतित हैं । प्रदर्शन कर रहे मलखान सिंह नायक, राजेंद्र, विश्वनाथ, महेश्वर ,साहूकार नायक, कलेक्टर नायक, लाखन सिंह नायक, टीएल सिंह नायक, धनीराम सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: उज्जवाला गैस मुफ्त योजना के अंर्तगत फार्म भरवाए

Fri Sep 17 , 2021
उत्तराखंड: उज्जवाला गैस मुफ्त योजना के अंर्तगत फार्म भरवाए।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक सबका साथ सबका विकास सबका विश्वासमा०प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदान किए जाने हेतु फार्म जमा कराए जा रहे हैं।जरुरतमंद लोगों द्वारा पूर्व में मुझे अवगत कराया गया था अब उन 50 जरुरतमंद लोगों […]

You May Like

advertisement