बिहार: पब्लिक स्कूल में SPIC MACAY द्वारा राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य का कार्यक्रम आयोजित

आज पूर्णिया पब्लिक स्कूल में SPIC MACAY द्वारा राजस्थानी लोक संगीत और नृत्य का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम नेशनल अवार्ड से नवाजे KUTLE KHAN JI और उनकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। केसरिया बालम, पधारो मारो देश और झूले लाल के स्वरों से पूर्णिया पब्लिक स्कूल गूंज उठा और आए दर्शक और अतिथिगण मंत्र मुग्ध हो गए । SPIC MACAY के पूर्णिया चैप्टर के प्रेसिडेंट रमेश चंद्र अग्रवाल, सेक्रेटरी स्वपन दास और वाइस प्रेसिडेंट अजय जी उपस्थित थे। स्कूल के डायरेक्टर वैभव चौहान ने संस्कृति का महत्व हमारे जीवन पे चर्चा किया और वादा किया की आगे भ् ऐसे आयोजन करते रहेंगे भारतीय सभ्यता को युग पीढ़ी के सामने लाने का । मुख्य अतिथि शिखा जी ने स्पीक मैके की सार्थक भूमिका पे चर्चा की और लोगों को बताया की 1977 से ये संस्था , कला और संस्कृति के क्षेत्र में शानदार कार्य कर रही हैं । स्कूल की चेयरमैन श्रीमती वीणा सिंह जी ने सबको इस शानदार आयोजन के लिय धन्यवाद दिया ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: यूनिसेफ़ की राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय टीम का तीन दिवसीय दौरा

Wed Apr 6 , 2022
यूनिसेफ़ की राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय टीम का तीन दिवसीय दौरा -जिलाधिकारी के साथ यूनिसेफ़ की टीम ने की समीक्षा बैठक:-एनआरसी, लेबर रूम एवं एसएनसीयू की गहनतापूर्वक जांच:-धमदाहा एवं बनमनखी में जल्द शुरू होगी सिजेरियन: जिलाधिकारी-गहनतापूर्वक जांच के बाद टीम दिखी पूरी तरह से आश्वस्त: पूर्णिया, 05 अप्रैल।जिलाथिकारी के साथ मंगलवार […]

You May Like

advertisement