मध्य प्रदेश/ रीवा /कोरोना मरीजों के लिए रीवा विधायक की दरियादिली राजेंद्र शुक्ला ने विधायक निधि का खोला ताला, जितनी मर्जी खरीदो ऑक्सीजन कंसर्टेड मशीन​

मध्य प्रदेश// रीवा /कोरोना मरीजों के लिए रीवा विधायक की दरियादिली राजेंद्र शुक्ला ने विधायक निधि का खोला ताला, जितनी मर्जी खरीदो ऑक्सीजन कंसर्टेड मशीन​

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934

वर्ष 2021-22 की निधि कलेक्टर की हवाले, कोरोना मरीजों के लिए अब तक का प्रदेश का सबसे बड़ा दान
लगभग 1.85 करोड़ राशि मिलती है एक विधायक को सालभर में
विंध्य क्षेत्र से भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने अपनी वर्ष 2021-22 की निधि कलेक्टर की हवाले कर दी है। रीवा विधायक ने कलेक्टर के नाम लिखे पत्र में कहा है कि ऑक्सीजन कंसर्टेड मशीन​ की खरीदी के लिए आप ये रुपए कभी भी व्यय कर सकते है। मतलब साफ है कि विधायक ने कोरोना मरीजों के लिए दरियादिली दिखाते हुए तेरा तुझको अर्पण कर दिया है। वे अपने विधानसभा निधि का ताला खोलते हुए कलेक्टर को चाभी सौंप दी है। जिससे कोरोना मरीजों के उपचार में रुकावट बन रही आवश्यक दवाईयां की खरीदी की जा सके।
बता दें कि राजेंद्र शुक्ल ने ऑक्सीजन कंसर्टेड मशीन की कमी को देखते हुए एवं अन्य उपकरण विधायक निधि से खरीदने के लिए रीवा कलेक्टर इलैया राजा टी को सहमति पत्र सौंपा। उक्त पत्र में लिखा है कि कोरोना संक्रमण एवं उपचार के लिए जितनी राशि की आवश्यकता हो, वे विधायक निधि से ले ले। लेकिन उपचार में कोई कमी ना आने पाए। यह सुनिश्चित किया जाए। विधायक निधि अर्पण करने वाले विंध्य के पहले विधायक
कोरोना आपदा से लड़ रहे प्रदेश और विंध्य के लिए राजेन्द्र शुक्ला की विधायक निधि यहां के माननीयों के लिए नजीर साबित होगी। क्यों​कि विंध्य क्षेत्र से अभी तक किसी भी सांसद विधायक ने आपदा में मदद की ओर हाथ नहीं बढ़ाया है। शायद ​रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला की यह पहल अन्य लोगों के लिए मार्गदर्शित करे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश /रीवा 17 अप्रैल लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोनावायरस का जबरजस्त अटैक

Sat Apr 17 , 2021
मध्य प्रदेश //रीवा 17 अप्रैल लॉकडाउन के तीसरे दिन कोरोनावायरस का जबरजस्त अटैक ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 रीवा जिले में ही नहीं पूरे संभाग में रीवा सतना सीधी सिंगरौली मे इतने मरीज आज तक नहीं मिले थे जितने आज रीवा में मिले जी हां करोना ने अपना […]

You May Like

advertisement