राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

जांजगीर-चांपा, 30 जुलाई 2021/ जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चांपा के प्रवक्ता शिशिर द्विवेदी ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का स्वागत करते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए एक अनूठा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य विकास के नए-नए आयाम स्थापित कर रहा है। अन्नदाता किसान हो या बेसहारा मजदूर, हमारी सरकार ने सभी के लिए, किए गए वायदे निभाने का सिलसिला लगातार जारी रखा है। किसानों और गौ-पालकों के लिए लागू की गई न्याय योजनाओं की अगली कड़ी में सरकार भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना लागू करने जा रही है। इस योजना के लिए इस अनुपूरक में 200 करोड़ रूपए का प्रावधान भी किया गया है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचा रही है। इससे न सिर्फ हितग्राहियों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है, बल्कि गांव, गरीब, मजदूर और किसान समृद्ध हो रहे है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, तेंदूपत्ता की बेहतर दर पर खरीदी, लघु वनोपज के दामों में वृद्धि से भूपेश सरकार ने जहां कोरोना संकट के विपरीत समय पर आर्थिक संबल प्रदान किया है। वही ग्रामीणों, किसानों, आदिवासियों को सीधा लाभ पहुंचा, जिससे मजदूर और किसान ही नहीं, बल्कि सभी वर्ग के लोग समृद्ध हो रहे है। मजदूर और किसानों के हाथों में पैसे आने से व्यापार व व्यवसाय बढ़ रहा है इससे प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ रही है। गौरतलब है कि विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण अंचल के भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत प्रतिवर्ष 6000 रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने की घोषणा की है।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चारा उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

Fri Jul 30 , 2021
जांजगीर-चांपा, 30 जुलाई, 2021/ कृषि विज्ञान केन्द्र, जांजगीर में वर्षभर चारा उत्पादन तकनीक पर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. राजीव दीक्षित के मार्गदर्शन में किया गया, डॉ. दीक्षित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र से परिचय कराते हुए ज्यादा […]

You May Like

Breaking News

advertisement