दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : पीलीभीत बाईपास पर प्लाट पर कब्जे को लेकर हुये गोलीकांड के मामले में पुलिस और बीडीए की टीम ने मंगलवार को मुख्य आरोपी राजीव राणा के होटल की पैमाइश की। होटल को सील और ध्वस्तीकरण के लिए नोटिस जारी किये जा रहे हैं। प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर आगजनी व फायरिंग करने वाले गुंडे प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा के होटल में ही ठहरे थे। आरोप है कि राजीव राणा का होटल पार्क की जगह पर अवैध तरीके से बना है।
पीलीभीत बाईपास पर प्लाट और मार्बल की दुकान पर कब्जे को लेकर शनिवार सुबह को जमकर फायरिंग हुई थी। इस मामले अब तक पुलिस 18 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इज्जतनगर थाने में राजीव राणा, आदित्य उपाध्याय, हिस्ट्रीशीटर केपी यादव, ललित सक्सेना समेत 50 से 60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। गोलीकांड और कब्जे की साजिश मुख्य आरोपी राजीव राणा के सिटी स्टार होटल और सीके वैली होटल में रची गई थी। जांच पड़ताल के बाद मंगलवार को सीओ तृतीय अनीता चौहान, इंस्पेक्टर सीबीगंज राधेश्याम और बीडीए की टीम होटल सिटी स्टार पहुंची। टीम ने होटल का जायजा लिया। उसकी पैमाइश की। होटल के मालिकाना हक को लेकर दस्तावेज तलब किये हैं।
होटल सिटी स्टार पार्क की जमीन पर बनाया गया था। इसके लिये किसी भी विभाग से एनओसी नहीं ली गई थी। पुलिस ने अभी तो अवैध और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की वजह से राजीव राणा के होटल पर कार्रवाई शुरू कर दी है। अब होटल की जमीन की भी बीडीए ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि राजीव राणा के होटल की ध्वस्तीकरण की भी कार्रवाई की जायेगी।