राजनाथ बोले- बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो कांग्रेस, लेफ्ट और TMC वर्कर्स भी सुरक्षित महसूस करेंगे

राजनाथ बोले- बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तो कांग्रेस, लेफ्ट और TMC वर्कर्स भी सुरक्षित महसूस करेंगे

रिपोर्ट-आदित्य चतुर्वेदी

देश:- केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर बंगाल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी वर्कर्स भी सुरक्षित महसूस करेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन तलडांगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार पर हमला बोला और कहा कि कोई भी तब तक विकास सुनिश्चित नहीं कर सकता, जब तक कि सेफ्टी और सुरक्षा प्रदान नहीं की जाती। गुरुवार को रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि हम मानते हैं कि जब तक आप लोगों के लिए सेफ्टी और सुरक्षा प्रदान नहीं करते, तब तक आप विकास को सुनिश्चित नहीं कर सकते। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि अगर हम यहां सरकार बनाते हैं, तो हम सभी के लिए सेफ्टी और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। यहां तक कि भाजपा के शासन में कांग्रेस, वामपंथी दल और टीएमसी के कर्यकार्ता भी सुरक्षित महसूस करेंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई भाजपा नेताओं ने राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए ममता बनर्जी सरकार की आलोचना की है। भाजपा और टीएमसी की कई बार भिड़ंत भी हो चुकी है। टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प भी देखने को मिली हैं। विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार को होगा। पहले चरण में पुरुलिया और झाड़ग्राम जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों और बांकुरा, पुरबा मेदिनीपुर और पशिम मेदिनीपुर के कुछ क्षेत्रों को कवर करने वाली 30 सीटें पर मतदान होगा। बता दें कि 27 मार्च से वोटिंग शुरू होगा!

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित

Fri Mar 26 , 2021
महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति द्वारा होली मिलन समारोह आयोजितरुद्रपुर:महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति द्वारा अटरिया मंदिर के पास होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोग मनोरंजन के रूप में देखते हैं। लेकिन आज इसको एक शिक्षा के रूप से आयोजित किया गया। इस […]

You May Like

advertisement