नहर विभाग की घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार से किसानों की भारी क्षति हो रही- राजनेत यादव

शारदा सहायक खंड 32 फूलपुर राजवाहा नहर का जगह जगह तटबंध टूटने से हजारों एकड़ रबी फसलें बर्बाद हो गयी सूचना मिलने पर जय किसान आन्दोलन के प्रदेश अध्यक्ष राजनेत यादव, ने टीम के साथ सरायमीर सुरही बुजुर्ग, ओरिल, अंबारी आंधीपुर गांवो का दौड़ा किया किसानों की फसलों का निरीक्षण किया गया राजनेत यादव ने कहा कि नहर विभाग की घोर लापरवाही व भ्रष्टाचार से किसानों की भारी क्षति हो रही हैं श्री यादव ने कहा कि नंहरों की सफाई के लिए पैसा आवंटित हुआ कागज में नहरों तथा माइनरों की सफाई भी हो गई लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई एक भी सिल्ट तथा घास नहीं निकाली गई है जिसके चलते पानी का बहाव आगे नहीं होने से नहर जगह जगह कट जा रही हैं जहां एक तरफ किसान सिंचाई के लिए पानी का इन्तजार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ किसान फसलडूबने से रो रहे हैं राजनेत यादव ने शासन से मांग किया कि इसके जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाय , नुकसान हुयी फसलों का मुआवजा तथा सभी माईनरो तथा नहरों में हेड से टेल तक पानी पहुंचाया जाय मौके पर बांकेलाल यादव जिलाध्यक्ष आजमगढ़,प्रिंस चौहान, रामजन्म,,प्रदीप यादव ,संवाद चौहान, पिन्टू चौहान,विजय यादव लोग लोग मौजूद थे।



