इदरीसिया दर्ज़ी समाज को सत्ता से उपेक्षित रखना निंदनीय : राजू वारसी

इदरीसिया दर्ज़ी समाज को सत्ता से उपेक्षित रखना निंदनीय : राजू वारसी

हाजीपुर(वैशाली)इदरीसिया दर्जी फेडरेशन के प्रदेश महासचिव राजू वारसी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि इदरीसिया दर्जी समाज का बिहार में लगभग 30-40 लाख आबादी लालू-नीतीश को लगातार वोट दें रही है।बावजूद इसके इस समाज के एक भी लोगों को अल्पसंख्यक आयोग और मदरसा बोर्ड में भागीदारी नहीं दी गई जिसको लेकर बिहार भर के इदरीसिया दर्जी समाज में काफी आक्रोश है।समाज एकजुट हैं और पूरी आबादी महागठबंधन को हरएक चुनाव में वोट देकर जीत दिलाती है।मगर सत्ता में भागीदारी की बात आती है तो इस समाज को सरकार लगातार नजरंदाज कर रही है।जिस समाज के विकास को लेकर महागठबंधन और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कई वर्षों से ही अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया कि हम इदरीसिया या दर्जी समाज के विकास के लिए धुरद को-आपरेटिव सोसायटी लिमिटेड बनाईं तथा 2019 में दर्जी आर्टिजन विकास समिति बनाई मगर इन सभी योजनाओं को सरकार जमीन पर नहीं उतार सकी।उसके बावजूद इतनी बड़ी आबादी को सत्ता में भागीदारी से उपेक्षित कर रही है जो काफी निंदनीय है।इसलिए महागठबंधन सरकार तुरंत इदरीसिया या दर्जी समाज का सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करें अन्यथा इदरीसिया या दर्जी समाज एकजुट होकर महागठबंधन सरकार को आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे।जिसकी जितनी आबादी,उसकी उतनी हिस्सेदारी।वहीं फेडरेशन के प्रदेश मिडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता ने कहा कि सरकार को अविलंब इदरीसिया दर्जी समाज के जायज मांगो को पूरा करना चाहिए।सरकार को चाहिए कि इदरीसिया दर्जी समाज को सत्ता में भागीदारी दे ताकि यह समाज एकजुट होकर महागठबंधन को वोट दे सके।वहीं वैशाली जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे ने कहा कि इदरीसिया दर्जी समाज को सरकार से काफी उम्मीद है।सरकार को चाहिए कि इस समाज को भी सत्ता मे हिस्सेदारी देकर मजबूत बनाए।
साथ में फोटो

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस आज, तैयारी पूरी

Sat Jul 29 , 2023
विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस आज, तैयारी पूरी महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय के निर्देशन में होगा आज शुरुआत अररियाभारत सरकार के मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी के निर्देशन में मानव तस्करी एवं बाल श्रम, बाल व्यापार के मुद्दे की गंभीरता और इसके रोकथाम के लिए शनिवार को विश्व मानव तस्करी […]

You May Like

Breaking News

advertisement