कोविड अस्पताल गढ़ी कैंट को जेनरेटर देगें राज्य सभा सांसद अनिल बूलनी।

कोविड अस्पताल गढ़ी कैंट को जेनरेटर देगें राज्य सभा सांसद अनिल बूलनी।
प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित कोविड अस्पताल को अपनी सांसद निधि से 200 केवी का जेनरेटर सेट उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने इसके लिए अपनी सांसद निधि के नोडल अधिकारी डीएम पौड़ी को धनराशि निर्गत करने के निर्देश दिए हैं।
राज्यसभा सदस्य बलूनी ने इंटरनेट मीडिया के जरिये उक्त जानकारी साझा की। उन्होंने बताया है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने उनसे गढ़ी कैंट स्थित कोविड अस्पताल को जेनरेटर सेट उपलब्ध कराने को कहा था। गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य बलूनी ने हाल में ही राज्य को आक्सीजन कंसन्ट्रेटर की उपलब्धता के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये की राशि दी। इसके अलावा गुजरात से आक्सीजन सिलिंडर भी उत्तराखंड को उपलब्ध कराए। बलूनी ने कहा कि वह कई संस्थाओं के संपर्क में हैं, ताकि राज्य में कोविड की रोकथाम के मद्देनजर आवश्यक उपकरणों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने राज्यवासियों से कोविड की गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील भी की है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ी खबर: गुजरात से ऑक्सीजन लेकर देहरादून पहुँचा सांसद अनिल बूलनी द्वारा भिजवाया ट्रक।

Sat May 8 , 2021
बड़ी खबर: गुजरात से ऑक्सीजन लेकर देहरादून पहुँचा सांसद अनिल बूलनी द्वारा भिजवाया ट्रक।प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक देहरादून:राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी कठिन परिस्थितियों में हमेशा जनता के साथ खड़े होते हैं। उन्होंने हमेशा से यह साबित किया है कि वह जनता के हित में […]

You May Like

advertisement