उत्तराखंड:युवा किसान नेता के निधन पर शोक जताने पहुँचे राकेश टिकैत, पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कही ये बात


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक

सितारगंज। किसान नेता राकेश टिकैत गुरुवार को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के लालपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने युवा किसान सुखचैन सिंह के निधन पर शोक जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगले साल पांच राज्यों के चुनाव को लेकर सितंबर महीने में किसान बैठक करेंगे ।
हार्ट अटैक से निधन
बता दें कि सितारगंज क्षेत्र के युवा किसान नेता सुखचैन सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इससे क्षेत्र किसानों में शोक की लहर दौड़ गई। सिंह पांच जून को ही गाजीपुर बॉर्डर में चल रहे आंदोलन में भागीदारी करने गए थे और दो दिन तक आंदोलन में शिरकत करने के बाद खेती करने के लिए घर लौटे थे।

सितारगंज से सटे लालपुर गांव निवासी गुरसेवक सिंह महार ने बताया कि उनके भाई संयुक्त किसान मोर्चा के युवा नेता सुखचैन सिंह (38) अपने खेत पर गए थे। अचानक मोटर से करंट फैल गया। परिजनों ने उन्हें करंट लगने का आभास होने पर तत्काल तार खींच दी।
 
सुखचैन खुद को स्वस्थ महसूस करते हुए पाठ करने लगे। करीब दस मिनट बाद उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। सुखचैन सिंह सामाजिक कार्यों के अलावा धार्मिक कार्यों में भी बढ़चढ़ कर भागीदारी लेते थे। धान क्रय की मांग पर सितारगंज मंडी में चले अनशन में भी उन्होंने शिरकत की थी। तीन माह तक गाजीपुर बार्डर में किसानों के साथ आंदोलन भी किया।
 
उनकी अंतिम यात्रा में विधायक सौरभ बहुगुणा, कांग्रेस प्रदेश सचिव नवतेज पाल सिंह, पलविंदर सिंह औलख, सहकारी गन्ना विकास समिति के पूर्व चेयरमैन उपकार सिंह बल, पूर्व राज्यमंत्री कमल जिंदल, साहब सिंह, भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष गुरसाहब सिंह, जसविंदर सिंह, सुखविंदर सिंह भुल्लर आदि मौजूद थे।
 

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:नैनीताल में 19 जुलाई से कार्य बहिष्कार करेंगे सफाईकर्मी, 11 सूत्रीय मांगो पर अड़े

Thu Jul 15 , 2021
प्रभारी संपादक उत्तराखंडसाग़र मलिक नैनीताल। विरोध में उतरे देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जुड़े कर्मियों की मांगे पूरी नहीं होने पर कर्मियों ने 19 जुलाई से कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। कर्मियों ने आयुक्त कार्यालय में पहुंच नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध जताया। उन्होंने कार्यालय में ज्ञापन […]

You May Like

Breaking News

advertisement