उतराखण्ड के रुद्रपुर मे किसानो की महापंचायत मे गरजे राकेश टिकैत

उतराखण्ड के रुद्रपुर मे किसानो की महापंचायत मे गरजे राकेश टिकैत।

रुद्रपुर: केन्द्र सरकार के तीन कृषि बिलों खो वापिस लेने की मांग को लेकर देश भर में चल रही। महापंचायतो,में किसान लगातार बढ चढ़कर भागीमदारी निभा रहे हैं। आज रुद्रपुर मे किसान महापंचायत मे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।ने हुंकार भरते हुए केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली साथ ही प्रदेश सरकार को भी नहीं बकशा।राकेश टिकैत।ने भरे मंच से उतराखण्ड सरकार को चेतावनी भी दे डाली। उन्होंने ने साफ कहा कि किसानो की जमीनो,को किसी भी कीमत पर छीनने नहीं दिया जाएगा। यहां एफसीआई,गोदाम के सामने स्थित विशाल मोदी मैदान में यहाँ महापंचायत आयोजित की गई थी। जिसमें तलाई के जसपुर,काशीपुर,बाजपुर,सितारगंज,खटीमा,किचछा के अलावा पहाड़ और समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के कई जिलों से किसान भारी संख्या में राकेश टिकैत।को सुनने पहुँचे थे। महिलाओं और बच्चों की भागीदारी भी काफी संख्या में थी। एक अनुमान है। कि महापंचायत मे पचास हजार से ज्यादा किसान जुटे थे। इतनी भीड़ पहले कभी किसी राजनीतिक दलों के नेताओं की रैली में भी देखी गई।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत।ने कहा कि उतराखण्ड के पहाड़ के लोगों को रोजगार देने के लिए। विलेज टूरिजम,पालिसी लागू करनी चाहिए। जोकि फल सब्जी आदि पहाड़ पर पैदा होती है। उस की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होनी चाहिए। गन्ने का भुगतान नहीं हो फैकटरीया,पैसा लेकर भाग रही है। उन्होंने ने कहा कि हमारी लड़ाई केन्द्र सरकार से चल रही है। अगर जल्दी काले कानून को वापिस नहीं लिया तो आदोलन लम्बा चलेगा। किसानों को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत। ने कहा कि उधम सिंह नगर को उजाड़ो,20 एकड जमीन पर बुलडोजर चलाओगे। जो बरदास्त नहीं किया जाएगा। राकेश टिकैत। ने उतराखण्ड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कान खोल कर सुन लो आप दो दिन के मेहमान हो। सुधर जाओ नहीं तो नहीं तो हम वही करेंगे जो दिल्ली का ईलाज किया है। किसानों की जमीनो को हड़पने नहीं दिया जाएगा। ऊपर से नीचे नहीं आने दिया जाएगा। निकलोगे उतराखण्ड प्रदेश की सीमाओं से निकल पाओगे। हमने जब उतराखण्ड बना था। तब प्लान दिया था। उस पर ध्यान नहीं दिया गया। राकेश टिकैत। ने केंद्र की मोदी सरकार पर बरसते हुए कहा कि पूंजीपतियों की सरकार है। और उन्ही के लिए किसानों का गला घोटा रही है। उन्होंने ने कहा कि हमने सरकार को 5 पालिसी दी है। और सरकार को उस पर काम करना चाहिए । संवाददाता अमित आनंद मोनू की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: तबादला, देहरादून में चौकी इंचार्ज हुए इधर से उधर,

Tue Mar 2 , 2021
उत्तराखंड: तबादला,देहरादून में चौकी इंचार्ज हुए इधर से उधर,प्रभारी संपादक उत्तराखंडसागर मलिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस का स्थानांतरण आदेश किये जारी उपनिरीक्षक प्रेम सिंह नेगी कोतवाली नगर से थाना रायवाला ,उपनिरीक्षक मोहन सिंह एसओजी देहरादून से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल देहरादून,उपनिरीक्षक बलबीर सिंह डोभाल चौकी प्रभारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement