जयराम पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के साथ मनाया गया रक्षाबंधन

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

देश भक्ति की भावना से बच्चों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम।

कुरुक्षेत्र, 14 अगस्त : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस व रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल, पॉलिटेक्निक कालेज प्राचार्या मनप्रीत व जयराम सैनिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी सूबेदार मेजर सुरेश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन 12 वीं कक्षा की छात्रा गुंजन ने किया। नौवीं कक्षा की छात्राओं ने स्वच्छ भारत और आजादी की घटनाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुत करते हुए भारत को स्वच्छ रखने का सुंदर संदेश प्रस्तुत किया। स्कूल छात्राओं ने बैग पाइप बैंड इतने मधुर स्वर में बजाया कि सुनकर सभी मुग्ध हो गए। तत्पश्चात एक हजारों में मेरी बहना और देश मेरा रंगीला कोरियोग्राफी गीतों पर आधारित समूह नृत्यों की सुंदर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रिंसिपल ने प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे शहीदों ने अपना रक्त देकर जो आजादी हमें दी है उस आजादी की रक्षा हमें कठिन परिश्रम और कर्तव्यों का पालन करके करना चाहिए। देश के विकास में अपना सहयोग देना चाहिए। कार्यक्रम में कविता, जाहन्वी, रमा, ममता और मृदुला रावत इत्यादि अध्यापिकाएं भी मौजूद रहीं।
कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए बच्चे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री जयराम शिक्षण संस्थाओं की एक और उपलब्धि

Thu Aug 15 , 2024
वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। डी.एस.बी. इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक भवन का स्वतंत्रता दिवस पर आज होगा लोकार्पण। कुरुक्षेत्र, 14 अगस्त : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में उनके पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप […]

You May Like

Breaking News

advertisement