कुरुक्षेत्र के रक्षित ने नीट की परीक्षा में प्राप्त किया 542 वां रैंक

कुरुक्षेत्र के रक्षित ने नीट की परीक्षा में प्राप्त किया 542 वां रैंक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

720 में से 695 अंक प्राप्त किए।
पुत्र की कामयाबी पर घर में खुशी का माहौल।

कुरुक्षेत्र, 14 जून : नीट परीक्षा 2023 में यहां के सेक्टर-8 के रक्षित ने 542 वां रैंक प्राप्त करके कुरुक्षेत्र जिला तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। रक्षित ने 720 में से 695 अंक प्राप्त किए हैं। रक्षित के पिता शिक्षक महिन्द्र सिंह ने बताया कि रक्षित इससे पहले भी एनटीएसई परीक्षा सैकिंड स्टेज में उत्तीर्ण की है तथा दसवीं की बोर्ड की परीक्षा में 99.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आईएमओ में 7 वां रैंक तथा एनएसओ में 28वां रैंक प्राप्त कर चुका है। रक्षित की इस कामयाबी पर सेक्टरवासियों में भी खुशी का माहौल है। आस पड़ोस के लोग भी मास्टर महिन्द्र सिंह को उनके पुत्र की कामयाबी पर बधाइयां दे रहे हैं। रक्षित ने बताया कि जिस प्रकार कड़ी मेहनत से उन्होंने ये रैंक प्राप्त किया है आगे भी वे इसी प्रकार कड़ी मेहनत करके एमबीबीएस की परीक्षा अव्वल नंबरों से पास करेंगे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

श्री गोविंद आनंद आश्रम में सक्रांति के अवसर पर हुई भजन संध्या : महंत सर्वेश्वरी गिरि

Wed Jun 14 , 2023
श्री गोविंद आनंद आश्रम में सक्रांति के अवसर पर हुई भजन संध्या : महंत सर्वेश्वरी गिरि। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी पर हुई भजन संध्या।जरूरतमंद कन्याओं की हरसंभव सहायता करता है गोविंदानंद आश्रम। पिहोवा : श्री गोविंदानंद आश्रम […]

You May Like

Breaking News

advertisement