बिहार:नशा मुक्ति जागरूकता हेतु रैली

बिहार सरकार के आदेशानुसार शिक्षा विभाग के आला अधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता पूर्णिया के द्वारा हरी झंडी दिखाने के उपरांत आज जिला स्कूल, पूर्णिया एवं राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ,एन सी सी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड, सभी शिक्षक _ शिक्षिकाओं एवं अन्य सदस्यों ने एक्साइज अधीक्षक सहमद्य निषेध नोडल पदाधिकारी , श्री दीनबंधु जी, बिहार शिक्षा परियोजना, पदाधिकारी श्री दीपक जी,प्रभारी प्राचार्य, दिवा कांत झा तथा अन्य कई पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में नशा मुक्ति जागरूकता हेतु रैली समाहरणालय पूर्णिया से आर एन शाह चौक ,आस्था मंदिर , होते हुए जिला स्कूल, पूर्णिया प्रांगण तक निकाली। इसमें छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में “स्वास्थ्य ही धन है”, “नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार “,”शराब पीकर जाओगे, घर नहीं पहुंच पाओगे “,”हम सब ने यह ठाना है, बिहार को नशा मुक्त बनाना है”,” महिलाओं का सपना साकार, नशा मुक्त हुआ बिहार “,”शराब छोड़ा ,मिली खुशी ,मुन्ना_ मुन्नी दोनों सुखी “,”नशा मुक्ति से आई खुशहाली, दूर होगी सब की बदहाली”, “अपनी बिटिया करे पुकार ,पापा मदिरा है बेकार”, “मद्य निषेध हितकारी है ,बिटिया की बात प्यारी है”आदि कई तरह के पोस्टर एवं बैनर अपने हाथों में लिए हुए तथा नारे लगाते हुए पथ संचलन किया। इनके उत्साह से स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि बिहार से नशा का नामोनिशान निश्चित रूप से आने वाले निकट भविष्य में मिट जाएगा। जिला स्कूल प्रांगण में सबों को एक्साइज अधीक्षक ने मद्य निषेध के लिए विहित संकल्प सबको दिलवाए। इसके उपरांत सबों ने जिला स्कूल प्रांगण में समवेत राष्ट्रगान किया। जिला स्कूल प्रभारी प्राचार्य दिवा कांत झा ने एक्साइज अधीक्षक श्री दीनबंधु जी, उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों एवं शिक्षक_ शिक्षिकाओं को धन्यवाद अर्पित किए एवं रैली में सहयोग देने वाले छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन दिए

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:रंजिश को लेकर दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया घायल

Fri Nov 26 , 2021
रंजिश को लेकर दबंगों ने महिला को मारपीट कर किया घायल पचोर चौकी क्षेत्र के सीहपुर के मजरा भूडपुरवा गांव में बीती रात रंजिश को लेकर दबंगों द्वारा महिला को मारपीट कर घायल कर दिया घायल महिला की पुत्री ने तिर्वा कोतवाली पहुंच कर दिए प्रार्थना पत्र में गांव के […]

You May Like

advertisement