श्री बांके बिहारी मंदिर में राम भोग, वा राम नाम संकीर्तन संपन्न

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : श्री बाके बिहारी मंदिर राजेन्द्र नगर में श्री ह्रदेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा अंकुर जी महाराज के द्वारा श्री राम भोग महोत्सव बड़े ही आनद के साथ मनाया गया ,
जिसमे पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा सर्वप्रथम भगवान श्री राम की अद्भुत स्तुति करी, तत्पश्चात भगवान श्री राम वा श्री बाके बिहारी लाल जु के अद्भुत भजनों का आनद सभी भक्तों को प्रदान कराया
पंडित गोपाल कृष्ण मिश्रा ने शबरी निहारे रास्ता आयेंगे राम जी, रामा रामा रटते रटते बीती रो उमरिया आदि भजनों का समा बांधा साथ ही आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई प्रदान करी वा श्री कृष्ण जन्माष्टमी बधाई भजनों के साथ खूब बधाई भी लुटाई गई ,
नंद घर आनंद भयो, लाल की सुनके मैं आई, आदि बधाई के साथ सबने खून नृत्य किया ,
भजन रस धारा में मध्य में श्री जगदीश भाटिया जी ने भी अपने भजन के द्वारा भाव पुष्प भगवान के चरणों में अर्पित किया, भजन ” है जिसका सकल पसारा ,उसी का ले ले सहारा, करे जो राम सो वही हुई. .. कार्यक्रम सहयोग में विनोद ग्रोवर, अश्वनी अरोरा, विजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, विजय बंसल, मनोहर लाल, श्रीमती कांता, अरोड़ा ,श्रीमती सीमा गुलाटी का सहयोग रहा, आरती व भोग के बाद प्रसाद वितरण हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसपी को देख दीवार कूद भागा रिश्वतखोर इंस्पेक्टर राम सेवक, स्मैक तस्करों से ली थी सात लाख की घूस, कमरे से दस लाख कैश बरामद….

Fri Aug 23 , 2024
एसपी को देख दीवार कूद भागा रिश्वतखोर इंस्पेक्टर राम सेवक… दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य लगातार लापरवाह और भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पिछले दो महीने के अन्दर दर्जनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सस्पेंशन की कार्रवाई की जा चुकी है। लेकिन इसके बाद भी कई […]

You May Like

Breaking News

advertisement