सुख-दुख मोह के कारण होता है- रमन बिहारी शरण

सौरिख

सुख-दुख मोह के कारण होता है- रमन बिहारी शरण

सौरिख नगर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के छठवें दिन भगवान श्री राम के वन गमन की कथा का प्रसंग सुनाया l नगर में गौरीकुंड के निकट संजय नगर सौरिख में कथा के छठवें दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी l राम कथा के सरस कथा वाचक मानस भूषण रमन बिहारी शरण ने कथा मे बताया प्रभु श्री राम अनुज लक्ष्मण भार्या सीता 14 वर्ष का वनवास प्राप्त कर वन की ओर चले गए l ब्यास के मुखारविंद से वन गमन की कथा का मनमोहक वर्णन किया गया l उन्होंने बताया प्रभु श्री राम चित्रकूट में निवास स्थल बनाकर रहने लगे l वहां पर प्रतिदिन मंदाकिनी नदी में स्नान कर साधु संतों के साथ सत्संग किया l चित्रकूट में भगवान मंदाकिनी नदी, अनुसुइया, अत्रि मुनि का सानिध्य मिलने लगा l अनुसुइया माता ने सीता को पतिव्रत धर्म का उपदेश दिया l जिसे सुन सीता प्रसन्न हो गई l 12 वर्ष तक प्रभु ने निवास किया l उन्होंने ऋषियों से आग्रह किया प्रभु मेरा वन गमन एक लक्ष्य है l दुष्ट ,पापी ,दुराचारी, अत्याचारी, राक्षसों का वध करना हमारा उद्देश है l इस धरा पर भूतल पर पाप की सीमा अधिक हो गई है l साधु संतों पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है l प्रभु ने आगे निवास करने की बात कही l संतो ने बताया आपके लिए उत्तम निवास पंचवटी होगा l वही अगस्त ऋषि से भगवान ने राक्षसों को मारने का मंत्र प्राप्त किया l ज्ञान व राज्य की चर्चा हुई l भगवान ने बताया कि जीवन में सुख दुख का कारण मोह है मोह त्याग कर आनंद स्वरूप परमात्मा से मिलकर रहना चाहिए l आगे की कथा में श्री राम मां जानकी लक्ष्मण जी के साथ पंचवटी में आकर निवास करने लगे l एक बार की बात है स्वर्णरेखा घूमते घूमते पंचवटी में पहुंची l उसने देखा दो राजकुमार एक सुंदर स्त्री हमारे नगर क्षेत्र में वन में रहकर निवास कर रहे हैं l उसने परमात्मा के स्वरूप का दर्शन किया l वह जानती थी, परमात्मा का अवतार हो चुका है l उसने कहा तो सम पुरुष न मौ सम नारी आप के समान कोई पुरुष नहीं हमारे समान कोई नारी नहीं l जिस कार्य के लिए प्रभु आपका आगमन हुआ है वह कार्ड अभी पूर्ण नहीं हुआ है l हमारे आपके मिलने से वह कार्य अवश्य पूर्ण होगा l राम कथा में आचार्य ने विस्तृत तरीके से कथा का वर्णन किया l कथा विश्राम से पूर्व व्यास का फूल मालाओं से स्वागत किया गया l कथा पंडाल में कथा सुन भक्त भावविभोर हो गए l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के आधार पर कर रही - विजय बहादुर पाठक

Fri Mar 19 , 2021
आजमगढ़ 19 मार्च– उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश स्तर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं प्रदेश स्तरीय विकास पुस्तिका का विमोचन मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण एलईडी के माध्यम से नेहरू हाल […]

You May Like

advertisement