पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के रामनगर रेलवे स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन योजना ” के अन्तर्गत आधुनिक सुख सुविधाओं से हो रहा है विकसित

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के रामनगर रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत रू. 4.41 करोड़ की लागत से आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ पुनर्विकसित किया जा रहा है। हिमालय की तलहटी में उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित काशीपुर-रामनगर रेल खंड के छोर पर जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान के निकट स्थित इस स्टेशन से विभिन्न नगरों एवं महानगरों के लिये 18 ट्रेनों का संचलन तथा 2,300 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है।
‘अमृत स्टेशन योजना’ आधुनिक यात्री सुविधाओं तथा स्थानीय संस्कृति एवं वास्तुकला पर केन्द्रित है। स्टेशन पर सुगम पहुँच एवं उन्नत सुविधायें सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसके अन्तर्गत स्टेशन भवन का डिजाइन स्थानीय सांस्कृति, विरासत एवं वास्तुकला को ध्यान में रखकर इस स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है।
‘अमृत स्टेशन योजना’ के अन्तर्गत रामनगर स्टेशन के मुख्य स्टेशन भवन, आगमन/प्रस्थान मार्ग, सर्कुलेटिंग एरिया एवं पार्किंग के विस्तार एवं विकास का कार्य लगभग 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है तथा प्लेटफॉर्म के अपग्रेडेशन, कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण काउंटर भवन, राजकीय रेलवे पुलिस चौकी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। 01 वी.आई.पी. लाउंज, 01 वेटिंग हॉल, स्टेशन अधीक्षक कक्ष, कंट्रोल कक्ष, 01 ट्वायलेट ब्लॉक, पार्किंग, लो-हाइट टैप, आरक्षण काउंटर, स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, वाटर बूथ, पीपी शेल्टर तथा दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल यात्री सुविधाओं के विकास का कार्य प्रगति पर है।
उपरोक्त कार्य पूर्ण हो जाने पर रामनगर स्टेशन जहाँ एक ओर आधुनिकता के नये कलेवर में दिखेगा वहीं दूसरी ओर रेल यात्रियों एवं पर्यटकों को सुखद अनुभव का एहसास होगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement