बिहार:अल शम्स एकेडमी अररिया में रमजान के क्विज का हुआ समापन

अल शम्स एकेडमी अररिया में रमजान के क्विज का हुआ समापन
अररिया शहर के हृदय में अवस्थित अल शम्स अकैडमी मिल्लत नगर अररिया के विशाल परिसर में एक प्रतिस्पर्धी रमजान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता स्कूल के निदेशक अलहाज सरवर नदवी साहब ने किया । इस आयोजन में विशेष अतिथि के रुप में पूर्व प्रमुखों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत अजीज अबू साले द्वारा तिलावते कलाम पाक से की गई थी। पवित्र कुरान से सातवीं कक्षा के अजीजम अम्मार अहमद सलमा ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज में कहा। चार समूहों में इस प्रतियोगी प्रश्नोत्तरी में भक्ति की पेशकश की थी। मौलाना प्रताप रामपुर मोहनपुर, मौलाना साकिर नोमानी जोगिंदर, मौलाना अलाउद्दीन मजाहिरी वी उसकी पूरी टीमों से ऐतिहासिक संदर्भ में पवित्र क़ुरआन और पवित्र कुरान के संबंध में 11 दौर में सवाल पूछे गए थे। समूह के नेता अहमद अली ,शाहबाज आलम ने बहुत ही ज्ञानवर्धक प्रदर्शन किया। फिर दो सफल मौलाना प्रताप और मौलाना अबू धाबी के बीच सीधा और दिलचस्प मुकाबला हुआ। दोनों को समान मौलाना मोहम्मद अली नदवी और मास्टर मोहम्मद दानिश लाटरी के माध्यम से शासकों के निर्णय पर आए। फजल अहमद सलमान मुस्तफा ने पहला स्थान हासिल किया वही सद्दाम हुसैन सुल्तान आठवीं कक्षा में बाजी मारा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सभी कष्टों का निवारण करती एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा : स्वामी वेद पुरी

Tue Apr 26 , 2022
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 वरुथिनी एकादशी का महत्‍व,आज मंगलवार 26 अप्रैल को है एकादशी। पिहोवा : शिवशक्ति पीठ आश्रम अरुणाय के स्वामी वेद पुरी जी महाराज ने आज एकादशी पर्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया की शास्‍त्रों में इस बात का वर्णन मिलता […]

You May Like

advertisement