रनसाली रेंज (तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी) ने मनाया कड़ापानी वन परिसर में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह

रनसाली रेंज (तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी) ने मनाया कड़ापानी वन परिसर में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह
सितारगंज (7फरवरी) रनसाली वन रेंज ,तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा कडा़पानी वन परिसर में वनाग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। साथ ही वन अग्नि सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें वनों को आग से बचाने के उपाय भी बताए गए l इस मौके पर रनसाली वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप धौलाखण्डी, नवल कपिल उप वनक्षेत्राधिकारी,मोनू वन आरक्षि,नरेंद्र पांडे वन आरक्षि,फर्त्याल वन आरक्षि, श्रीमती सुरजीत कौर, आमखेड़ा के ग्राम प्रधान नंदन सिंह बोरा, उकरौली ग्राम सभा के प्रधान पति मंगा सिंह, खनन समिति के अध्यक्ष पान सिंह मेवाड़ी समाजसेवी पूर्व ग्राम प्रधान ओमप्रकाश, पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद, युवा नेता राहुल पानू, अमर उजाला के पत्रकार कन्नू रूवाली, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य नवीन जोशी, दिनेश भट्ट, दीपक आर्य सहित विभागीय स्टाफ सम्मिलित रहा।

इस अवसर पर वनाग्नि सुरक्षा के उपाय बताते हुए पोम्पलेट लांच किया।जिसमें तराई पूर्वी वन प्रभाग की सभी 9 रेंजो के रेंज अधिकारियों के मोबाइल न० लिखे हैं जिन पर वनाग्नि की सूचना दी जा सकती है
साथ ही आगामी फायर सीज़न के दृष्टिगत फायर लाईन कटान व फुकान (control burning) भी प्रारंभ कर दिया गया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुरई रेंज (तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी) ने मनाया फुलैया जमौर ग्रामसभा में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह

Sun Feb 7 , 2021
सुरई रेंज (तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी) ने मनाया फुलैया जमौर ग्रामसभा में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह–तराई पूर्वी वन प्रभाग, हल्द्वानी के अन्तर्गत सुरई वन क्षेत्र में मनाये जा रहे वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर दिनांक 06.02.2021 को फुलैया जमौर ग्रामसभा में वन विभाग द्वारा आयोजित वन अग्नि […]

You May Like

advertisement