अम्बेडकर नगर: रासेयो राष्ट्रसेवा का सशक्त माध्यम-कप्तानसिंह

राजेसुल्तानपुर(अम्बेडकर नगर)।राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में चरित्रनिर्माण के साथ-साथ राष्ट्रसेवा का सशक्त माध्यम है।यह उद्गार राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के उद्घाटन अवसर पर प्रधानाचार्य कप्तानसिंह ने व्यक्त किये।श्री सिंह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे थे।जिसके संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,उत्तर प्रदेश के अयोध्यामण्डल संयोजक उदयराज मिश्र ने किया।
ज्ञातव्य है कि जिले के टॉप टेन कॉलेजों में शुमार गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर की रासेयो की दो इकाइयों के सप्तदिवसीय विशेषशिविर का आज पहला दिन था।जिस निमित्त मुख्य समारोह कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया था।जिसमें विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही साथ काफी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को शैक्षिक महासंघ के अम्बेडकर नगर जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र,कैप्टन मंजू सिंह सहित अनेक विद्वानों ने सम्बोधित किया तथा शिविरार्थियों ने भी कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करते हुए अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।शिविर 22 मार्च तक पूर्णतः आवासीय रहते हुए सन्चालित रहेगा।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:17 मार्च को होलिका दहन 19 को खेला जायेगा रंग

Wed Mar 16 , 2022
17 मार्च को होलिका दहन 19 को खेला जायेगा रंग अम्बेडकर नगर | सामाजिक समरसता,सदभाव,भाई चारा और सौहार्द के रंगों से सरोबार होलिकोत्सव का पर्व 19 मार्च शनिवार को मनाया जायेगा ।इसके पूर्व बुराई पर अच्छाई के प्रतीक की परम्परा होलिका दहन का निर्वहन 17 मार्च की रात्रि 12:57 बजे […]

You May Like

advertisement