अम्बेडकर नगर:सामाजिक एकता का सूत्रधार है रासेयो-राजेश मिश्र

सामाजिक एकता का सूत्रधार है रासेयो-राजेश मिश्र

राजेसुल्तानपुर(अम्बेडकर नगर)।राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण के साथ-साथ सामाजिक एकता और बंधुत्व का सूत्रधार राष्ट्रीय महत्त्व का कार्यक्रम है,जिसे प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य किया जाना चाहिए-ये उद्गार राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,अम्बेडकर नगर के जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने व्यक्त किया।श्री मिश्र गत दिवस गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुल्तानपुर की रासेयो की दो इकाइयों के विशेष शिविर के समापन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।
ज्ञातव्य है कि रासेयो का उक्त विशेष शिविर इसदफ़ा टाउन एरिया राजेसुल्तानपुर परिक्षेत्र सहित शहीद स्मारक,संस्कृत पाठशाला व बछुआपार में स्वच्छता,मतदान,पेयजल संचयन,महिला सशक्तीकरण सहित अनेक भव्य कार्यक्रमों के आयोजन हेतु पूरे खित्ते में चर्चा का विषय है।
इस निमित्त आयोजन समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने की जबकि मुख्य अतिथि जानेमाने आर्टिस्ट अमरनाथ पांडेय रहे तथा कार्यक्रम का संचालन प्रभारी कार्यक्रमाधिकारी हरिप्रसाद यादव ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अम्बेडकर नगर:ज्ञान और कर्म

Thu Mar 24 , 2022
ज्ञान और कर्म ईशावास्य उपनिषद में कहा गया है-विद्याम चाविद्याम च यस्तद वेदोभयम सह।अविद्यया मृत्युम तीर्त्वा विद्ययाSमृतमश्नुते।।जो दोनों को अर्थात विद्याम-ज्ञान के परमतत्व को और अविद्याम-कर्म के व्यापक तत्व को भी साथ-साथ भली प्रकार से हृदयंगमी बना लेता है वह कर्मों की उपासना से अमृत को भोगता है अर्थात परमेश्वर […]

You May Like

advertisement