राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों द्वारा आंवला में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारियों द्वारा आंवला में पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

दीपक शर्मा (संवाददाता)

बरेली : आज फतेहगंज पश्चिमी स्टेशन रोड पर श्री हरि गुरु कृपा इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने 19 जून से 23 जून तक बरेली के आंवला में लग रहे राष्ट्रीय बजरंग दल के पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जाने वाले शिक्षार्थियों की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक कर कार्यक्रम के विषय में विस्तृत चर्चा की और कार्यक्रम की रूपरेखा एवं योजना बनाई। बैठक में राष्ट्रीय बजरंग दल के ब्रज प्रांत के प्रदेश मंत्री बरेली जिला प्रभारी अर्पित भामाशाह एडवोकेट भी शामिल हुए। उनका राष्ट्रीय बजरंग दल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद राष्ट्रीय बजरंग दल के ब्रज प्रांत के प्रदेश मंत्री अर्पित गुप्ता एडवोकेट ने आंवला में लग रहे राष्ट्रीय बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया आंवला में राष्ट्रीय बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग शिविर 19 से 23 जून तक लग रहा है। शिविर में सभी हिंदू सनातनी भाई प्रतिभाग करेंगे। वहां पर उनको जूड़ो कराटे सिखाना और लाठी चलाना एवं योग्य व्यायाम सिखाया जाएगा। उसके साथ ही आंदोलन प्रदर्शन एवं मंच पर बोलना सिखाया जाएगा। कार्यक्रम में फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, शाही, शीशगढ़ ब्लाक के अन्य क्षेत्रों के भी सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एवं सभी हिंदू सनातन भाई कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शारिरिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम बैठक में सम्मिलित होने आए बरेली जिला उपाध्यक्ष शानू गंगवार, बरेली सदर तहसील उपाध्यक्ष रोहित गंगवार, तहसील महामंत्री अमित गंगवार महामंत्री दीपक गंगवार ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। उसके बाद इन लोगों की सहमति से सोनू ठाकुर को फतेहगंज पश्चिमी ब्लॉक का अध्यक्ष, विशाल ठाकुर को फतेहगंज पश्चिमी नगर अध्यक्ष, रवि ठाकुर को नगर मंत्री, प्रिंस चौहान को नगर महामंत्री, दुर्ग पाल सिंह को उपाध्यक्ष, सुमित शर्मा को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में अमन सिंह, कुनाल सिंह, राहुल भदौरिया, दीपक तोमर, सचिन चौहान, विक्रम परमार, प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ मुदित सिंह, जतिन चौहान, सूरज राठौर, काविस गंगवार उर्फ राहुल गंगवार, कुलदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बाबा का टूटा सब्र, अलीगंज-रमपुरा मार्ग किया जाम

Wed Jun 14 , 2023
बाबा का टूटा सब्र, अलीगंज-रमपुरा मार्ग किया जाम दीपक शर्मा (संवाददाता) बरेली : तीन दिन से जर्जर सड़क और बिजली आदि की समस्या को लेकर धरने पर बैठे बाबा का आज सब्र टूट गया। बाबा ने सड़क पर ही जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच […]

You May Like

Breaking News

advertisement