बिहार:रक्षाबंधन पर्व को ले बाजारों में लौटी रौनक फारबिसगंज

रक्षाबंधन पर्व को ले बाजारों में लौटी रौनक फारबिसगंज

अररिया से मो माजिद

(अररिया) भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन को लेकर एक दिन पूर्व यानी शनिवार को शहर के बाजारों में रौनक एकाएक लौट आयी। खास तौर से शहर के मुख्य बाजार सदर रोड अवस्थित राखियों के दुकानों, मिठाईयों के दुकानों व कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ विभिन्न वस्तुओं की खरीददारी के लिए उमड़ पड़ी। खास बात यह देखी गयी कि ग्राहकों के शक्ल में महिलाओं की उपस्थिति ज्यादा दिखी। यह दिखना भी लाजमी ही था राखी पर्व को लेकर यहां के खास तौर से महिलाओं में पूर्व से ही जबरदस्त उत्साह देखा गया। शनिवार को अहले सुबह से ही बाजारों के खुलने के साथ शहर के अलावे ग्रामीण इलाकों के लोग बड़ी संख्या में यहां के बाजारों में खरीददारी के लिए पहुंचे। राखी, मिठाई, कपड़े यहां तक कि गहने-जेवरात तक के दुकानों में ग्राहक बड़ी संख्या में देखे गए। वहीं लम्बे समय तक वैश्विक महामारी कोरोना के चलते फटेहाल दुकानदारों के चेहरे पर एकाएक मानों रौनक भी लौट आयी। हांलांकि, इस बीच शहर में विभिन्न मार्गों पर रह-रह कर जाम की समस्या भी उत्पन्न होती रही। यहां के मिठाई दुकानदारों को भी इस पर्व से काफी उम्मीदें हैं वो इसलिए कि अन्य दुकानदारों के साथ-साथ उन्हें भी कोरोना के चलते लगभग एक साल से काफी नुकसान उठाना पड़ा है। लिहाजा, शहर के लगभग आधा दर्जन भर के प्रसिद्ध मिठाई दुकानदारों ने अपने-अपने दुकानों में विभिन्न भैराईटी के स्वादिष्ट मिठाईयों को ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है।
फोटो कैप्शन – सदर रोड अवस्थित एक दुकान में राखी खरीदती महिलाएं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड:खुलेआम हो रही खाईबाड़ी

Sun Aug 22 , 2021
रुड़की रुड़की ,आस्था की नगरी पिरान कलियर में अब असमाजिक तत्वों का बोल बाला है वही हज हाउस के बिल्कुल बराबर में लंगर बनाने वाले की आड़ में सट्टे का काम चल रहा है इस सट्टेबाजी में पिरान कलियर के लोगों के साथ कुछ सफेद पोश लोगो का भी हाथ […]

You May Like

advertisement