कन्नौज:कोरोना टीकाकरण कैंप में पहुंचकर वैक्सीन की ली डोज

हसेरन

हसेरन कस्बे के प्राथमिक विद्यालय ने कोरोना टीकाकरण का कैंप लगाया गया l सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रहसेरन के स्वास्थ्य कर्मियों ने कैंप लगाया l गांव की आशा बहू नीलम प्रेमलता सरला देवी प्राथमिक विद्यालय की शिक्षक आंगनबाड़ी समूह की महिलाओं ने घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने की सलाह दी l ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान प्रतिनिधि राम चंद्र शाक्य ने वैक्सीन लगवाने के लिए प्रत्येक घर के द्वार पहुंचकर लोगों को वैक्सीन के लिए कहा l उन्होंने अपनी गाड़ी से बरौली जोगी डेरा से सपेरा समाज के लोगों को कैंप में लाकर वैक्सीन की डोज लगवाई l सपेरा समाज के राजीव नाथ ने अपने समाज के लोगों को वैक्सीन के बारे में अवगत कराया कैंप में लाकर वैक्सीन लगवाई l सपेरा समाज से करीब 18 लोगों ने वैक्सीन की डोज ली l अनपढ़ असहाय गरीब जोगी डेरा के सपेरा समाज ने उत्सुकता दिखाकर कोरोना टीकाकरण लगवाया l हसेरन चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर जगदीश निर्मल ने बताया प्राथमिक विद्यालय में कैंप लगाकर वैक्सीन की डोज दी गई l करीब 50 लोगों ने कोरोना टीकाकरण लगवाया l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:थैलेसीमिया मरीज के लिए प्रेस क्लब ने लगाया रक्त शिविर, 62 ऊर्जावान साथियों ने किया रक्तदान

Tue Jun 1 , 2021
पूर्णिया , प्रेस क्लब पूर्णिया और कई सहयोगी संस्थाओं की मदद से आज पूर्णिया के श्री नायक के होटल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर थेलेसिमिया से जूझ रहे बच्चों के लिए समर्पित था । इस शिविर में 62 निष्ठावान कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेट किया […]

You May Like

advertisement