उतराखंड: पढ़े किन 14 सीटों पर मैदान में डटे है भाजपा के बागी,

देहरादून: टिकट वितरण के बाद उपजे असंतोष के बाद विधानसभा की चार सीटों पर निर्दलीय के रूप में ताल ठोकने वाले सात कार्यकर्त्ताओं को बैठाने में भाजपा कामयाब हो गई। इन सभी ने सोमवार को नाम वापस ले लिए। अभी 14 सीटों पर भाजपा के 14 बागी मैदान में डटे हुए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार बागियों को मनाने के मद्देनजर उनसे बातचीत का क्रम जारी है। भाजपा को उम्मीद है कि इनमें से अधिकांश पार्टी प्रत्याशियों को समर्थन दे देंगे। यदि बात नहीं बनती है तो दो-तीन दिन के भीतर बागियों को पार्टी से निष्कासित करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

भाजपा ने विभिन्न सीटों पर बगावती तेवर अपनाने वाले कार्यकर्त्ताओं को मनाने के लिए पिछले तीन दिन से ताकत झोंकी हुई थी। बागियों को बैठाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट को कुमाऊं, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को हरिद्वार, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत को गढ़वाल क्षेत्र का जिम्मा सौंपा गया। इसके साथ ही प्रांतीय पदाधिकारियों, जिलों के प्रभारी मंत्रियों को भी इस कार्य में लगाया गया था।

लंबी कसरत के बाद भाजपा डोईवाला सीट पर सौरभ थपलियाल, सुभाष भट्ट, राहुल पंवार व वीरेंद्र रावत, कालाढूंगी सीट पर पूर्व दायित्वधारी गजराज सिंह बिष्ट, घनसाली सीट पर सोहनलाल खंडेलवाल, पिरान कलियर सीट पर जय भगवान सैनी को मनाने में सफल रही। इन सभी ने सोमवार को नाम वापसी की तिथि पर नाम वापस ले लिए।

इसके अलावा जो बागी मैदान में डटे हैं, उनमें विधायक राजकुमार ठुकराल (रुद्रपुर), पूर्व विधायक महावीर रांगड़ (धनोल्टी), टीकाराम मैखुरी (कर्णप्रयाग), धीरेंद्र चौहान (कोटद्वार), वीर सिंह पंवार (धर्मपुर), दिनेश रावत (देहरादून कैंट), दर्शनलाल (घनसाली), जितेंद्र नेगी (डोईवाला), कमलेश भट्ट (चकराता), मनोज कोली (यमुनोत्री), अजय तिवारी (किच्छा), मनोज शाह (भीमताल), पवन चौहान (लालकुंआ), टेकबल्लभ, नितिन शर्मा (रुड़की) शामिल हैं।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उतराखंड: कांगेस पार्टी ने की प्रेस वार्ता,

Tue Feb 1 , 2022
स्लग- कांग्रेस पार्टी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।स्थान :- लालकुआं।रिपोर्टर :- जफर अंसारीएंकर :- लाल कुआं विधानसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी वह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकर्ताओं ने चुनाव चिन्ह वितरण के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हरिश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की […]

You May Like

advertisement