वाछिंत अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे 01अदद अवैध चाकू 01चापड़

वाछिंत अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे 01अदद अवैध चाकू 01चापड़

संवाददाता R,k जायसवाल

आजमगढ़ बिलरियागंज थाना बिलरियागंज तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत देखभाल क्षेत्र, अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जैराजपुर पंजाब बैंक के पास मौजूद थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिला कि एक व्यक्ति कन्धरापुर की तरफ से पैदल जैराजपुर की तरफ आ रहा हैं। उसके पास नाजायज चाकू हैं वह थाने का हिस्ट्रीशीटर है। यदि जल्दी किया जाय तो मिल सकता हैं इस सूचना पर विश्वास करके हमराही को मकसद बताते हुए मय मुखबीर के वहाँ से प्रस्थान कर जैराजपुर कन्धरापुर मोड़ के करीब पहुँचा कि मुखबिर ने इशारा करके बताया जो व्यक्ति पैदल आ रहा हैं वही हैं, कह के हट बढ़ गया कि जैराजपुर तिराहे से करीब 100 कदम पहले ही आने वाले व्यक्ति को एकाएक घेर घार कर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो उसने अपना नाम अजमैन पुत्र जुम्मन निवासी जयराजपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़ उम्र करीब 28 वर्ष बताया इसके पहने हुए पैन्ट के बाये फेटे से एक अदद खुसा हुआ एक अदद चाकू (चापड़) लोहे की बरामद हुआ जिसे अन्तर्गत धारा 4/25 A. ACT. का अपराध बताकर समय करीब 17.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग – मु0अ0सं0 68/2021 धारा 4/25 शस्त्र अधिनियम थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
पूछताछ विवरणः- अभियुक्त द्वारा शौक मे कट्टा रखने की बात बता रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
• अजमैन पुत्र जुम्मन निवासी जयराजपुर थाना बिलरियागंज आजमगढ़
बरामदगी-
• 01 अदद अवैध चाकू (चापड़) ।
घटनास्थल-
• जयराजपुर कन्धरापुर मोड़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
1-उ0नि0 ओमप्रकाश यादव II थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
2- हे0का0 गोविन्द यादव थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।
3- का0 रवि प्रभाकर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ।

   (धर्मेन्द्र  कुमार सिंह)

थानाध्यक्ष
थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुराने जमीनी विवादों का थाना प्रभारी ने किया निस्पादन

Sat Apr 10 , 2021
बिहार के जिला सुपौल प्रखंड छातापुर छातापुर थाना में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जाता हैं। जिसमें आज कई पुराने जमीनी विवाद को देखते हुए अंचल अधिकारी छातापुर थाना अध्यक्ष छातापुर व वगेरह अधिकारी के द्वारा कई पुराने जमीनी विवाद को निस्पादन किया गया। जिला ब्यूरो दिनेश कुमार की […]

You May Like

advertisement